28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: सीपत के देवरी में चल रहा लाखों का फड़, जुआरी लगा रहे दांव, पुलिस को नहीं भनक

CG News: सीपत के ग्राम देवरी के खार में रोजाना जुए की महफिल सज रही है।

2 min read
Google source verification
Crime News: सीपत के देवरी में चल रहा लाखों का फड़, जुआरी लगा रहे दांव, पुलिस को नहीं भनक

Crime News: सीपत के देवरी में चल रहा लाखों का फड़, जुआरी लगा रहे दांव, पुलिस को नहीं भनक

बिलासपुर। CG News: सीपत के ग्राम देवरी के खार में रोजाना जुए की महफिल सज रही है। खार में जुआरी बकायदा तालपतरी बिछा कर लाखों का जुआ खिला रहे हैं। जुआ खेल रहे जुआरियों को जरा भी पुलिस का भय नहीं है।

यह भी पढ़ें: माइनिंग और पटाखा कारोबारियों के ठिकानों से 8 लाख नकद और 10 लाख की ज्वेलरी सीज

कुछ जुआरियों की मानें तो पुलिस को चलने वाले इस जुआ की जानकारी है। बावजूद इसके कार्रवाई सेटिंग कर मामले को दबाया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि वह चुनावी ड्यूटी में लगे हुए है, उन्हें जुआ संबंधी कोई जानकारी नहीं है। दीपावली के दौरान सीपत के देवरी व अन्य जगहों में रोजाना लाखों का जुआ चल रहा है। बताई हुई जगह पर पहुंचने पर पता चला एक तालपतरी बिछा कर कुछ लोग जुआ खिला रहे है।

यह भी पढ़ें: CG News: गैस गोदाम के पीछे मिली महिला की लाश, पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट न मिलने से रुकी जांच...

जुआ खेलने वालों से 5 सौ रुपए का नाल लिया जा रहा है। सौ से लेकर हजारों का दांव लगाया जा रहा है। जुआ का खेल बैखौफ चल रहा है। मौके पर कुछ लोगों ने बताया कि आप को जितना दांव लगाना है, उसके आधार पर अलग -अलग फड़ है। सीपत के देवरी में चल रहे जुआ में पुलिस पहुंच गई तो क्या होगा...इस सवाल पर पास खड़े एक युवक ने बताया पुलिस को यहां ही नहीं, अन्य जगहों पर चल रहे जुआ की भी जानकारी है। थाने से सब कुछ सेट है। पुलिस के जवान आते हैं और कार्रवाई न करने के एवज में कुछ रुपए लेकर चले जाते है। पुलिस की मिली भगत से ही जुआ चल रहा है। मौके पर दांव लगा रहे लोग भी सौ रुपए से लेकर 10 हजार तक का दांव लगा कर हार जीत का खेल रहे थे।

यह भी पढ़ें: अंकल 50 रुपए खाना खाने के लिए चाहिए.. नहीं देने पर पैसों से भरा बैग लेकर भागा चोर