5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: कुल्फी ठेले वाले को पुलिस ने सरेराह डंडे से पीटा, मामले में SSP ने दिए जांच के निर्देश

Crime news: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को पुलिसकर्मियों ने कुल्फ़ी ठेले वाले को डंडे से पीटने के बाद एक युवक को केवल वीडियो बनाने के शक में बेरहमी से पीट दिया

less than 1 minute read
Google source verification
police latest News Bilaspur

Crime News: शहर में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस अब ग़रीबों और आम नागरिकों पर ही अपनी ताक़त आज़माने लगी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को पुलिसकर्मियों ने कुल्फ़ी ठेले वाले को डंडे से पीटने के बाद एक युवक को केवल वीडियो बनाने के शक में बेरहमी से पीट दिया। युवक का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वह अपने परिवार के साथ जन्मदिन मना कर होटल से लौटते समय रामसेतु के पास सेल्फ़ी ले रहा था।

Crime News: देर रात 11 बजे की घटना

घटना रात लगभग 11 बजे की है। सरकंडा निवासी राहुल सोनी अपने जन्मदिन पर पत्नी मीना सोनी और दो सालों के साथ डिनर करने तेलीपारा के एक होटल गया था। खाना खाने के बाद वे रिवर व्यू रोड पहुंचे और सड़क किनारे ठेले से आइसक्रीम ली तभी सिटी कोतवाली की पेट्रोलिंग वाहन पहुंचा और उससे उतरते ही पुलिसकर्मियों ने ठेले वाले को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। राहुल का कहना है कि वह तभी अपने परिवार के साथ सेल्फ़ी ले रहा था और कैमरे का लैश देखकर पुलिस को शक हुआ कि वह वीडियो बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News: SI ने आदिवासी ग्रामीण से की मारपीट, थाना प्रभारी बने मूकदर्शक, देखें Video

शिकायत करेंगे तो की जाएगी कार्रवाई

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यदि पुलिसकर्मियों ने जबरन मारपीट की है तो इस संबंध में अब तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है। यदि युवक शिकायत करता है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।