
Crime News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में पुलिस ने एक बेशर्म ट्यूशन शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी पढ़ने आई छात्रा के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करता था। आरोपी पिछले एक सालों से पीडिता बालिका को परेशान कर रहा था।
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा लोक-लाज के डर से इसकी शिकायत नही की थी। किसी तरह हिम्मत जुटाकर इसकी शिकायत अपने परिजनों से की, जिसके बाद कोनी थाना में अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोनी थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर कक्षा 8 वीं की छात्रा से लगातार छेड़खानी करता था। किसी को बताने पर जान से मारने धमकी देता हे। लगातार बढ़ती गलत हरकतों से तंग आकर आखिरकार बच्ची ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
रविवार को कोनी में एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी, जो कक्षा 8वीं की छात्रा है, उसके साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक श्रवण कुमार यादव पिछले एक साल से अश्लील हरकतें करता आ रहा है। आरोपी ने उसकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो जान से मार देगा। इसी वजह वह किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी, पर मन ही मन वह घुट रही थी।
इस मामले पर शिकायत दर्ज कर पुलिस ने आरोपी श्रवण कुमार यादव (39 वर्ष) निवासी बरहवांटोला, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश निवासी वर्तमान पता रिवर व्यू कॉलोनी, कोनी को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।
Published on:
02 Dec 2024 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
