
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों साइबर क्राइम टॉप-3 में आ चुका है। चार-पांच साल पहले लोग इसे जानते भी नहीं थे। देश में रोज 7 हजार फ्रॉड की शिकायतें हो रही हैं। रोज हम साइबर फ्रॉड के शिकार होने की खबरें पढ़ते और सुनते हैं।
आम जनता को ऐसे फ्रॉड के प्रति जागरूक कर सकें, इसके लिए पत्रिका रक्षा कवच नाम से अभियान चला रहा है। इस कड़ी में साइबर जागरुकता के लिए हॉलीक्रॉस स्कूल में आयोजित वर्कशॉप में सीएसपी अक्षय प्रमोद साबद्रा ने कहा कि फोन पर डराने, अरेस्ट करने या फिर समन भेजने की धमकी मिले तो समझ जाएं कि आप ठगी का शिकार होने वाले हैं। साबद्रा ने बच्चों को रोचक अंदाज में उदाहरण देकर साइबर फ्रॉड की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई कॉल आया और उसने साइबर क्राइम, पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं कि आपकी घबराहट बढ़ गई, तो तुरंत समझ जाएं कि आपको साइबर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है, क्योंकि बैंक या पुलिस आपको कॉल करेगी। कभी भी वह इस तरह बात नहीं करती और न ही ऑनलाइन पैसे की बात करेगी। इस बात का हमेशा ध्यान रखें। आपकी थोड़ी सी समझदारी आपको फ्रॉड से बचा सकती है।
यह भी पढ़े: साइबर ठगी के इन 9 तरीकों से रहें सावधान!
मोबाइल हमारे जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। ऐसे में मोबाइल का उपयोग हम सावधानी से करें। अपने खाते की जानकारी, खाता नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि की जानकारी किसी को न दें। मोबाइल में भी यह सब लिखकर न रखें। लिखना ही है तो डायरी में लिखकर रखें। इसमें भी कोड वर्ड में लिखें, अपनी डेट ऑफ बर्थ का पिन ना बनाएं। कोई भय दिखाए तो डरें नहीं और तत्काल 1930 पर डॉयल करें या थाने में जाकर पुलिस को सूचना दें।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सिस्टर क्लैरिटा डी मेल्लो सहित स्टॉफ व बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक रहने की शपथ ली।
अनजान क्यूआर कोड को स्कैन न करें, अनजानी लिंक पर क्लिक न करें और न ही उसे डाउनलोड करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड फोन में सेव न करें।
आपके खाते में कैश जा रहा है और आ रहा है तो दोनों स्थिति में आपको सूचना मिलती है। आप खुद जागरूक बनें और लोगों के साथ परिवारजनों और दोस्तों को जानकारी देकर जागरूक बनाएं। किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें, अपरिचित महिला से कॉल पर बात ना करें।
Published on:
13 Dec 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
