12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट का बड़ा फैसला, महंगाई भत्ते में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, CM ने ट्वीट कर कर्मचारियों को दी खुशखबरी

DA Hike: रायपुर। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्‍य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि की है।

2 min read
Google source verification
5% increase in dearness allowance of employees, CM said this

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई 5% की बढ़ोत्तरी, सीएम ने कही ये बात

DA Hike: रायपुर। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। कैबिनेट बैठक में सरकार ने राज्‍य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 5% की वृद्धि की है। इसकी जानकरी CM बघेल ने खुद ट्वीट कर दी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते लिखा हैं, आप सबके साथ साझा करना चाहूंगा कि आज हमने कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी के कार्यक्रम में जनता को आमंत्रित करने बाइक पर निकालेंगे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता , इन रास्तों से हो कर गुजरेगी रैली

कैबिनेट की बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा

CG Bigg Breaking News: गुरुवार यानी आज सुबह 11 बजे CM बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हुई। वहीं CM बघेल कैबिनेट बैठक शुरू होने के पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बता दें कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले हो रही इस कैबिनेट बैठक में अनुपूरक प्रस्ताव पर चर्चा व साथ ही धान की बुवाई को लेकर भी चर्चा होगी।

यह भी पढ़े: PM Modi Visit Chhattisgarh : 2 घंटे के लिए रायपुर में रुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे होगा मिनट टू मिनट का कार्यक्रम, देखें...

सरकार अनुपूरक बजट को पास कराएंगे

सूत्रों की माने तो सत्र के दौरान होने वाली विभिन्न घोषणाओं को लेकर मंत्रिमंडल के सहयोगियों से CM बघेल चर्चा की। वहीं 18 जुलाई से विधानसभा का चार दिवसीय सत्र प्रारंभ होगा। उसी वक्त सरकार प्रथम अनुपूरक बजट व लंबित विधेयकों को पास भी कराएगी।