
बिलासपुर . ग्राम पंचायत भदौरा में डामर प्लांट (हॉट मिक्स प्लांट) के प्रदूषण से पूरा गांव हलकान है। नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। अवैध प्लांट से तालाब का पानी प्रदूषित हो गया है। खेतों की फसल चौपट हो रहीं है। चारागाह व तालाब का पानी प्रदूषित होने से जानवरों मरणासन्न हो रहे है। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम भदौरा के तीन सौ अधिक महिलाएं ,पुरुष डॉमर प्लांट के विरोध में कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार अतुल शुक्ला ने अवैध तरीके से हॉट मिक्स प्लांट स्थापित किया है। यह डामर प्लांट के लिए किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है। ठेकेदार अपनी पहुंच के दम पर यह प्लांट गांव में जबरिया संचालित कर रहा है। इसे तत्काल बंद करने की मांग की है।
दो साल पहले दिया था ज्ञापन: ग्रामीणों ने बताया कि १ अक्टूबर १४ को डामर प्लांट को बंद करने के लिए आवेदन किया गया था। तब तत्कालीन कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी ने अतुल शुक्ला के डामर प्लांट को अवैध बताया था। दो वर्ष गुजरने के बाद भी इस प्लांट को बंद नहीं किया गया है।
जल,वायु प्रदूषण: भदौरा में संचालित अवैध डामर प्लांट से गांवों के तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है। किसानों के फसलों को नुकसान हो रहा है। भू-जल स्त्रोत पूरी तरह से दूषित हो गया है। डस्ट उड़कर जमने से मवेशियों का चारा नहीं बचा है। इसलिए हॉट मिक्स प्लांट को तत्काल बंद किया जाए।
भदौरा में डामर प्लांट के प्रदूषण के खिलाफ पूरा गांव पहुंचा कलेक्टोरेट,अवैध प्लांट को बंद करने की मांग की
मांग करने वालों में ये शामिल रहे: रामनरेश राठौर, लखेश्वर सिंह, गौरीशंकर ध्रुवे, दाऊराम राठौर, सौखीलाल सतनामी, राजकुमार निर्णेजक, बिहारी लाल सूर्यवंशी, महेश राठौर, छोटेलाल पात्रे, लखन राठौर , भुनेश्वर राठौर , कोमल सिंह, रामफल राठौर , संतोष कुमार, मनोज कुमार पात्रे समेत तीन सौ से अधिक ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे थे। अतिरिक्त कलेक्टर केडी कुंजाम को ज्ञापन सौंपा गया।
Published on:
06 Mar 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
