8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dhan Kharidi: अलग-अलग स्थानों से 264 क्विंटल धान जब्त, किराना दुकानों में हो रही कार्रवाई

Dhan Kharidi: बिलासपुर अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध संयुक्त टीम ने सोमवार को फिर बड़ी कार्रवाई की। पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 264 क्विंटल धान जब्त किए।

less than 1 minute read
Google source verification
धान बेचने के बाद भी किसानों के खाते में नहीं आया पैसा, कोई नहीं दे रहा सही जानकारी..

Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध संयुक्त टीम ने सोमवार को फिर बड़ी कार्रवाई की। पांच अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 264 क्विंटल धान जब्त किए। जब्त किए गए धान की कीमत 8.18 लाख रुपए की है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य, राजस्व, मंडी और मार्कफेड की संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 2300 रुपए देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है साय सरकार

Dhan Kharidi: समर्थन मूल्य में बेचने की थी तैयारी

कलेक्टर ने आकस्मिक जांच की कार्रवाई आगे भी जारी रखने के कठोर निर्देश टीम के अफसरों को दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया है कि तहसील बोदरी के ग्राम सारधा में राजस्व एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान ग्राम सारधा में दुकान संजय किराना, प्रोप्राइटर संजय केवट के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार धान की मण्डी अधिनियम के तहत् जब्त कर कार्रवाई की गई।

यहां भी हुए धान जब्त

तहसील कोटा में सलका नवागांव के समीप 02 वाहनों में 300 बोरा अवैध धान जब्त किया गया। सलका नवागांव में ही गुप्ता ट्रेडर्स द्वारा धान का परिवहन किए जाने पर परिसर में उपलब्ध 200 बोरा धान जब्त किया गया। ग्राम सीपत में दुकान मां प्रोविजन स्टोर्स, प्रोप्राइटर इंद्रकुमार वर्मा पिता रामदत्त वर्मा के यहां 60 बोरी (24 क्विंटल) धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया। पूर्व में भी इनके यहां से 74 कट्टी धान बरामद किया गया था। तहसील तखतपुर में व्यापारी रामू साहू पिता जगन्नाथ के यहां से 16 क्विंटल धान अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाया गया, जिसे जब्त किया गया।