
कांग्रेस के गढ़ को तोडऩे कोटा से जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप को टिकट देने की चर्चा
बिलासपुर. आजादी के बाद से कांग्रेस का गढ माने जाने वाले कोटा विधानसभा को जीतने के लिए भाजपा इस बार ठोस रणनीति के तहत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि पार्टी ने बिलासपुर और मुंगेली जिले की ८ सीटों पर तो प्रत्याशी की घोषणा कर दी लेकिन कोटा विधानसभा को लटका कर रख दिया। पार्टी में यहां से जूदेव परिवार के प्रबल प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चर्चा है। भारतीय जनता पार्टी ने कोटा विधानसभा को छोड़कर बिलासपुर और मुंगेली जिले के ८ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। कोटा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नाम को लेकर कयासों का दौर अभी जारी है। चर्चा है कि भाजपा के रणनीतिकार इस बार कोटा विधानसभा से दमदार प्रत्याशी खड़ा करने के लिए विचार विमर्श कर रही है। अंदरखाने से आ रही खबर की मानें तो यहां से पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव के तीसरे नंबर के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को टिकट देने पर विचार चल रहा है। प्रबल पर वर्तमान में कोटा व मरवाही क्षेत्र के युवा मोर्चा का दायित्व है।
ये हैं दावेदार
कोटा विधानसभा से अभी तक पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से प्रत्याशी रहे कांशी साहू, शिवमोहन बघेल, डॉ सुनील जायसवाल समेत आधा दर्जन दावेदारों ने दावेदारी ठोंक रखी है।
Published on:
24 Oct 2018 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
