27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Employment Schemes: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आज ही करें आवेदन, वरना नहीं मिलेगी यह सुविधाएं

Chhattisgarh Yuva Swarojgar Yojana: जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 तक है। आवेदक निर्धारित आवेदन प्रपत्र निशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
start-up_funding_for_youth.jpg

CM Yuva Swarojgar Yojana Benefits: जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2023 तक है। आवेदक निर्धारित आवेदन प्रपत्र निशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते हैं। योजना अंतर्गत शिक्षित युवको व युवतियों को विनिर्माण उद्यम के लिए 25 लाख, सेवा के लिए 10 लाख और व्यवसाय के लिए 2 लाख रुपए अधिकतम राशि तक की परियोजना स्वीकृत की जाती है।

योजना के अंतर्गत किराना दुकान, कपड़ा दुकान, जूता चप्पल दुकान, सुहाग भंडार, जनरल स्टोर्स, कंप्यूटर सेंटर, मोटर सायकल रिपेयरिंग व सर्विसिंग, कार रिपेयरिंग , सर्विसिंग, टेंट हाउस, सिलाई सेंटर, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, थैला निर्माण, फेसिंग तार निर्माण, मिनी राईस मिल, अचार, पापड़, बड़ी निर्माण, इत्यादि से संबंधित कार्य हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। आवेदन करने के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी और न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई, फटाफट देखें Details

Chhattisgarh Youth Employment Program: सामान्य वर्ग पुरूष की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो शेष के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रूपये तक, अन्य पिछला वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, नक्सल प्रभावित आवेदक को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आवेदक को बैंक द्वारा स्वीकृत परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रूपये तक के मार्जिन मनी अनुदान की पात्रता होगी। आवेदन पत्र 15 दिसंबर तक मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्डिंग, प्रथम तल, बिलासपुर में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक सुनील पाण्डेय, मो.नं 7898609895, प्रबंधक नरेंद्र साहू, मो.नं. 8319989622 और कार्यालय के दूरभाष ₹मांक 07752-250082, 83 से संपर्क कर सकते है।

यह भी पढ़े: युवक ने खेला गंदा खेल, इंस्‍टाग्राम पर प्रेमिका की अश्लील फोटो पोस्ट कर लिखता था ऐसी बातें...जानकर उड़ जाएंगे होश