1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 लाख दहेज लेने के बाद भी पति, सास व ससुर करते थे नवविवाहिता को और रुपए लाने के लिए प्रताड़ित

- शादैी के बाद से पति, ससुर व सास कर रहे थे विवाहिता को परेशान, कम रुपए लाने का देते थे ताना - प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता रह रही मायके में, परिवार परामर्श केंद्र में नहीं सुलझा मामला

less than 1 minute read
Google source verification
12 लाख दहेज लेने के बाद भी पति, सास व ससुर करते थे नवविवाहिता को और रुपए लाने के लिए प्रताड़ित

12 लाख दहेज लेने के बाद भी पति, सास व ससुर करते थे नवविवाहिता को और रुपए लाने के लिए प्रताड़ित

बिलासपुर मोपका निवासी महिला का विवाह का विवाह डेढ़ साल पूर्व हुआ। बेटी ससुराल में खुश रहे इसके लिए पिता ने रिस्तेदारों व स्वंय से अर्जित धन 12 लाख रुपए शादी में बेटी को उपहार स्वरूप दिया। दहेज लोभी पति व सास, ससुर 12 लाख लेने के बाद भी नव विवाहिता को और रुपए लाने प्रताड़ित करने लगे। लगातार विवाद होने पर महिला अपने मयाके आ गई और फिर सिटी कोतवाली थाने में पति व सास, ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई कर रही है।

मोपका निवासी मोहिनी तिवारी का विवाह 2021 में गोड़पारा निवासी मयंक मिश्रा पिता रमाकांत मिश्रा के साथ हुआ था। शादी के बाद कम दहेज लाने की बात को लेकर पति मयंक व ससुर रमाशंकर व सास सुमन मिश्रा कम दहेज लाई हो कह कर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया करते थे। नवविवाहिता ने बताया कि शादी के दौरान ससुर रमाकांत मिश्रा ने पिता बिन्देश्वरी तिवारी से दहेज में 12 लाख रुपए लिया था। दहेज लेने के बाद भी ससुर, सास व पति लगातार और रकम लाने की बात कहते हुए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। पति मयंक मिश्रा पिता रमाशंकर मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा पिता राजाराम मिश्रा व सुमन मिश्रा पति रमाशंकर मिश्रा निवासी दर्जी मंदिर गोडपारा से तंग आकर नवविवाहिता मोहिनी तिवारी अपने मायके मोपका चली, प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता परिवार परामर्श केंद्र चली गई। परामर्श केंद्र में निराकरण न होने के बाद नवविवाहिता ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।