
top ten : कोरबा की अंजली टॉप टेन में तो पहले स्थान पर बिलासपुर की शिखा तीसरे नंबर पर
गुरुवार देर रात जारी हुए परिणाम, टॉप टेन की सूची जारी
बिलासपुर. महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षक परीक्षा का परिणाम गुरुवार देर रात जारी हुआ। विभाग की वेबसाइट में टॉप टेन की सूची जारी की गई है। इसमें पहले नंबर पर कोरबा कटघोरा की अंजली सोनी हैं जबकि बिलासपुर की शिखा झा टॉप टेन में तीसरे नंबर हैं। विदित हो कि सौ पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में किया गया था। इसमें लगभग दो लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। प्रतिभागियों ने बताया कि विभिन्न विषयों के लिए कुल दो सौ नंबर की ऑब्जेक्टिव परीक्षा ली गई थी। जनवरी में परीक्षा होने के बाद 24 मार्च रात दस बजे के आसपास परिणाम जारी किए गए।
अंजली ने किया टॉप
टॉप टेन में पहले नंबर पर कटघोरा कोरबा की अंजली सोनी हैं। इन्होंने 156.742 अंक हासिल किया है।
डोंगरगढ़ की करुणा दूसरे रैंक में
डोंगरगढ़ राजनांदगांव की करुणा वर्मा टॉप टेन में दूसरे रैंक में हैं। इन्होंने 154.494 अंक हासिल किए हैं।
बिलासपुर की शिखा तीसरे रैंक में
बिलासपुर जिले या शहर से शिखा झा तीसरे नंबर पर हैं इन्होंने 151.124 अंक हासिल किया है।
रायगढ़ की सीमा चौथे रैंक में
रायगढ़ जिले की सीमा सिंह ठाकुर 150. 562 अंकों के साथ चौथे रैंक में हैं। जबकि रायगढ़ की ही शुभम शर्मा 150 अंको के साथ पांचवे नंबर हैं और रसनी रायपुर से 148.876 नंबर के साथ प्रकृति चंद्राकर छठे नंबर पर हैं। वहीं बीरगांव रायपुर की तमन्ना देवांगन 144.944 अंको के साथ सातवें और राजनांदगांव की आस्था 144.944 अंक के साथ आठवें नंबर पर हैं। वहीं रायपुर की दीक्षा पाल 143.258 अंक के साथ नौ और गेरवानी रायगढ़ की ऐशवर्या रानी तिवारी 143.258 अंक के साथ दसवें नंबर पर हैं।
Published on:
25 Mar 2022 01:54 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
