
गोदाम में लगी भीषण आग
Chhattisgarh News: बिलासपुर। नवजात बेटी के घर आगमन की खुशी में जलाए जा रहे पटाखे की चिंगारी से प्लास्टिक गोदाम में आग लग गई। आग फैलते ही पुरानी सोनी गली में हड़कंप मच गया। मोहल्लेवासी ने फायर ब्रिगेड के पहुंचे से पहले की आग पर लगभग काबू पा चुके थे। पीड़ित ने थाने में शिकायत नहीं की है। आगजनी में लाखों के नुकसान की आशंका है।
तेलीपारा पुरानी सोनी गली निवासी सतीश तिवारी की कारोबार की दुकान है। घर के पास एक गोदाम बना रखा है। इसमें प्लास्टिक आइटम रखे हुए थे। सतीश के घर में दो दिन पूर्व बेटी का जन्म हुआ था। सोमवार को परिवार बेटी को घर ले कर आ रहा था। उसके आगमन की खुशी में तिवारी परिवार पटाखे जला रहा था (bilaspur news) कि लड़ी जलाने के दौरान चिंगारी गोदाम में चली गई और देखते ही देखते हुए गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से भगदड़ मच गया, लोग घरों से निकल कर भागने लगे। इस दौरान लोग आग बुझाने के लिए अपने-अपने घरों से पानी की फुहार मारने लगे।
इधर आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही मोहल्लेवासियों के संयुक्त(Fire in Plastic Godown) प्रयास से आगजनी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था। गोदाम मालिक सतीष तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Updated on:
13 Jun 2023 02:44 pm
Published on:
13 Jun 2023 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
