
Photo- Patrika Website
Illegal mining: बारिश से पहले रेत माफिया नदी से रेत निकालकर अलग-अलग जगहों पर डंप कर लिया है। ऐसे में अब उन पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कड़ी में बेलगहना क्षेत्र में अवैध रेत के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर करीब 300 ट्रैक्टर रेत जब्त की है। यह रेत 14 अलग-अलग स्थानों से जब्त की गई है, जिसमें बेलगहना तहसील के करही कछार, रतखंडी, खोलिपारा, झेझरिपारा और केकराडीह क्षेत्र शामिल हैं।
अब तक हुई कार्रवाई में 500 टन से अधिक अवैध रेत जब्त की गई है। खनिज विभाग के मुताबिक, यह कार्रवाई खनिज अधिनियम के तहत की गई है और रेत को ग्राम कोटवार के सुपुर्द किया गया है। खोलिपारा, झेझरिपारा और केकराडीह मोहल्ले में डंप की गई रेत को लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
अरपा नदी में ही सर्वाधिक रेत का अवैध उत्खनन होता है। अवैध रेत खनन के मामले में पुलिस ने अब तक 56 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Updated on:
30 Jun 2025 12:25 pm
Published on:
30 Jun 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
