25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा’ कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई

Bilaspur News: जमीनी कब्जे के लिए बिलासपुर में किसान को उठा लेने की धमकी देने वाले मामले को प्रदेश युवा कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है।

2 min read
Google source verification
FIR against Congress leader who said I am district president, will pick him up

जिला अध्यक्ष हूँ, उठाकर ले जाऊंगा' कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh News: बिलासपुर। जमीनी कब्जे के लिए बिलासपुर में किसान को उठा लेने की धमकी देने वाले मामले को प्रदेश युवा कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बिलासपुर के जिलाध्यक्ष शेरू असलम को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि संगठन इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि जिलाध्यक्ष के द्वारा किसान को धमकने का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़े: राजधानी एक्सप्रेस में महिला की आंख झपकते ही हुआ 1 लाख पार, यात्रियों में मची खलबली

यह है मामला

वायरल वीडियो में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जमीन के कब्जे को लेकर एक किसान उमेंद्र साहू को धमकाते नजर आ रहे हैं। जबकि किसान विनम्रता से बात कर रहा है। जिलाध्यक्ष किसान पर जबरन कब्जा का आरोप लगाकर दस्तावेज मांग रहा हैं। वे गाली देते भी दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे कहते हैं कि तुम्हे पता नहीं मैं जिलाध्यक्ष हूं, उठाकर ले जाऊंगा।

सरकंडा पुलिस ने किया अपराध दर्ज

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम द्वारा किसान उमेंद्र कुमार साहू को उठा लेने की धमकी देने के मामले में सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। शनिवार (cg news) को पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई का हवाला दे रही है।

नोटिस में ये लिखा

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वायरल वीडियो का हवाला देते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने नोटिस में लिखा है कि वीडियो में आप किसान के साथ आपत्तिजनक व अनुशासनहीन भाषा का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। इस प्रकार का कृत्य संगठनात्मक अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। इससे संगठन की छवि धूमिल होती है। 24 घंटे के भीतर जवाब दे कि आप के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जाए।

यह भी पढ़े: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जल्द कार्रवाई की उठी मांग, एक सप्ताह से युवा अनशन पर

किसान ने मांगी सुरक्षा, घर के पास घूम रहे अंजान लोग

किसान उमेंद्र कुमार साहू ने सरकंडा पुलिस को एक आवेदन दिया है। आवेदन में किसान उमेंद्र कुमार साहू ने सरकंडा पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि जब से उसने यूथ कांग्रेस नेता शेरू असलम के खिलाफ शिकायत की है, उसके घर के आसपास अंजान लोग घूम रहे है। अंजान लोगो के घूमने पीड़ित व परिवार में भय का माहौल बना हुआ है।

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने लगाया धारा 145

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्रीकांत वर्मा ने (bilaspur news) विवादित जमीन पर धारा 145 सीआरपीसी लगाते हुए यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। जमीन के दस्तावेज के साथ दोनों पक्षों को एसडीएम न्यायालय बुलाया गया है।

यह भी पढ़े: कॉम्पीटिशन में बनाया बोरे बासी का अल्टरनेटिव हेल्दी ड्रिंक, बनीं विनर