
CG Hospital News: छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की वर्ष 2006 में गलत इलाज से मौत मामले में सरकंडा थाने में अपोलो प्रबंधन के साथ ही आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बता दें कि ऐसे ही मामलों में दोषी पाए जाने पर आरोपी डॉक्टर को मध्यप्रदेश के दमोह में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
स्व.शुक्ला के पुत्र डॉ. प्रदीप शुक्ला ने सरकंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक थे। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें इलाज के लिए 2 अगस्त 2006 को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां 18 दिन तक रख कर उनका इलाज किया जाता रहा। अंतत: उनकी मौत हो गई। उस समय अस्पताल प्रबंधन ने इलाज को लेकर लीपापोती की थी। इलाज में आए खर्च 20 लाख रुपए जमा करा लिए थे।
कुछ दिन पहले ही पता चला कि डॉ. नरेंद्र वर्तमान में डॉ. नरेंद्र जॉन केम के नाम पर मिशन हॉस्पिटल दमोह में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ हैं, जहां कई मरीजों की एंजियोप्लास्टी करने पर मौत हो गई। इन मामलों में जिला दमोह में अपराध दर्ज कर जब डॉक्टर के खिलाफ जांच शुरू की गई तो उनकी कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री फर्जी पाई गई। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी फर्जी डॉक्टर ने उनके पिता का भी इलाज किया था, जिससे उनकी असामयिक मौत हो गई। लिहाजा आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की जाए।
मामले में सीएमएचओ की नोटिस के बाद भी अपोलो प्रबंधन ने डॉ. नरेन्द्र के इंडियन मेडिकल काउंसिल /छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीयन का दस्तावेज नहीं सौंपा है। अपोलो प्रबंधन ने बिना डिग्री की जांच पड़ताल किए डॉ. नरेंद्र को हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में बिलासपुर में पदस्थापना दी। लिहाजा सरकंडा पुलिस ने डॉ. नरेंद्र एवं अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धारा 420, 465, 466, 468, 471, 304, 34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल ने कहा की अपोलो प्रबंधन और आरोपी डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव के खिलाफ डॉ. प्रदीप शुक्ला ने अपने पिता के गलत इलाज से मौत को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पाया गया कि आरोपी डॉक्टर की कार्डियोलॉजी डिग्री फर्जी है। लिहाजा ऐसे डॉक्टर को अपने यहां रखने को लेकर अपोलो प्रबंधन के साथ ही आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द हमारी एक टीम दमोह जाकर पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी।
,
Published on:
21 Apr 2025 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
