8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Fraud News: हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी, आरोपी फरार

Fraud News: 18 माह के लंबे इंतजार के बाद युवाओं को अहसास हुआ कि वे ठग लिए गए हैं। पीड़ितों ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है..

CG Fraud: एजेंट ने लोन का झांसा देकर ठगी, 2 लाख 38 हजार की लगाई चपत
एजेंट ने लोन का झांसा देकर ठगी (Photo Patrika)

Fraud News: बटालियन के एक आरक्षक ने तीन युवकों को हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसने 16 लाख रुपए ठग लिए। इधर रकम मिलने के बाद भी जब युवकों की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरक्षक को ढूंढना शुरू किया, पर वह कहीं नहीं मिला। 18 माह के लंबे इंतजार के बाद युवाओं को अहसास हुआ कि वे ठग लिए गए हैं। पीड़ितों ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Fraud News: ऐसे फंसाया जाल में..

मिली जानकारी के अनुसार डोमन पाटिल सकरी बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ है। वर्ष 2023 में उनकी पहचान ग्राम घुरू निवासी मोहम्मद शहबाज खान, मनीष कौशिक और विकास कौशिक से हुई। डोमन ने अपने रिश्तेदार की पहुंच हाईकोर्ट में होने की बात कही और उन्हें वहीं नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उन्हें पैसे खर्च करने की भी बात कही। भरोसे में आकर बेरोजगारों युवाओं ने वर्ष 2023-24 में अलग-अलग किस्तों में आरक्षक डोमन को 16 लाख रुपए दे दिए। डोमन के कहने पर उन्होंने अपने सभी दस्तावेज भी उसे सौंप दिए। डेढ़ साल इंतजार करने के बाद भी न तो उन्हें नौकरी मिली, न ही आरक्षक की कोई खबर मिली तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें: Fraud News: टेक ए ट्रिप वेकेशन योजना के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, कई लोगों को बनाया शिकार, कंपनी संचालक फरार

18 महीने से इंतजार

पीड़ितों ने बताया कि उनसे रकम लेने के बाद आरक्षक डोमन पाटिल गायब हो गया। पिछले 18 महीने से वो उनकी तलाश कर रहे हैं। कई बार बटालियन भी गए। लेकिन, उसका पता नहीं चला। बताया गया कि वो नौकरी में भी नहीं आ रहा है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। टीआई प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी डोमन लंबे समय से फरार है। आरोपी मूल रूप से बेमेतरा जिले के ग्राम करामाल का निवासी है। वह अपने गांव में भी नहीं है। उसकी उसकी तलाश की जा रही है। जल्द पकड़ लिया जाएगा।