7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Fraud: ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 11 लाख की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी साइबर पुलिस

Cyber Fraud: बड़ी-बड़ी कपनियों की फर्जी वेबसाइट की भरमार है। ऐसे में ब्राण्डेड माल कम दर पर घर भेजने तो कभी बड़ी कपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी हो रही है।

2 min read
Google source verification
ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 11 लाख की ठगी (Photo source- Patrika)

ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 11 लाख की ठगी (Photo source- Patrika)

Cyber Fraud: शहर में एक व्यापारी को फेक वेबसाइट बनाकर लुभावने विज्ञापन के माध्यम से ब्रांडेड कंपनी की फ्रेंचायजी देने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। व्यापारी द्वारा साइबर ठगों के जाल में फंसकर रूपए देने के बाद आरोपियों से संपर्क नहीं होने और फ्रेचाइजी नहीं मिलने पर अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ।

Cyber Fraud: राशि ठगने का पहला मामला

इस घटना के बाद युवक ने साइबर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि साइबर अपराधियों द्वारा लागों को नए नए तरीकों से अपने जाल में फंसाकर रूपए ठगने का काम कर रहे हैं। शहर में व्यापार व्यवसाय के नाम पर इतनी बड़ी राशि ठगने का पहला मामला है। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

सोशल मीडिया के विज्ञापन से झांसे में

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया में उक्त ब्रांड के फ्रेचाइजी दिए जाने की जानकारी मिलने पर संपर्क किया और उनके बातों में आ गया। फैशन से संबंधित बड़ी ब्रांड के नाम से बनाए गए फर्जी वेबसाइट में दिए गए नियमों के आधार पर उनके जाल में फंस गया और इतनी बड़ी राशि उनके बताए गए एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वह लोग गायब हो गए और दूबारा संपर्क नहीं होने पर पुलिस के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: डेटा लीक पर रोक नहीं, बढ़ रही साइबर ठगी… अब मोबाइल नंबर देना भी खतरनाक, रहें सतर्क

सोशल मीडिया में लुभावने विज्ञापनों से बचें

Cyber Fraud: डीएसपी गीतिका साहू ने कहा कि गूगल पर बड़ी-बड़ी कपनियों की फर्जी वेबसाइट की भरमार है। ऐसे में ब्राण्डेड माल कम दर पर घर भेजने तो कभी बड़ी कपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी हो रही है। वेबसाइट ही नहीं सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप/टेलीग्राम को भी साइबर ठगों ने अपना हथियार बना लिया है। ऑनलाइन पर शातिर ठगों की चाल में लोग फंस रहे हैं। इस तरह के लुभावने विज्ञापनों से बचें व किसी भी तरह की फोन या कॉल आने पर साइबर पुलिस को सूचित करें।