इस किले में कई आकर्षक मूर्तियों के साथ ही प्राचीन मंदिरे है। खासतौर पर सबसे प्राचीन मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर है। इस वर्ष जगन्नाथ मंदिर में नवकलेवर का कार्यक्रम महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा कराया गया है। इसके साथ ही यहां कल्चुरी कालीन मैथून मूर्तियां, अप्सरा, गज, रावण का अपने सिर को काटकर शिव में अर्पित करते हुए प्रतिमा है। इसी तरह महापराक्रमी गोपालराय की एक विशाल प्रतिमा अब भी है। जिसका धड़ यहां पर नहीं है।