30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“गज किला” कल्चुरी राजाओं की देन हैं स्थापत्य कला का यह बेजोड़ नमूना

रतनपुर को शिव व शक्ति की नगरी के तौर पर जाना जाता है लेकिन यहां पर प्राचीन, ऐतिहासिक स्थापत्य कला

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Sep 10, 2015

Gaj fort

Gaj fort

बिलासपुर। रतनपुर को शिव व शक्ति की नगरी के तौर पर जाना जाता है लेकिन यहां पर प्राचीन, ऐतिहासिक स्थापत्य कला की सुंदरता भी देखने को मिलती है। कई महल व प्राचीन मंदिर यहां के वैभव को बढ़ाते हैं। सालों साल बाद भी इसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित करती है और इसको देखने के लिए देश के अलावा विदेशों से पर्यटक आते हैं। कल्चुरी राजाओं की स्थापत्य कला इसके हर एक कोने में नजर आती है।



पुराना बस स्टैण्ड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ ऐतिहासिक किला हाथी अथवा गज किले के नाम से जाना जाता है। यह जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गया है। जिसे वर्तमान में पुराने स्थिति में लाने का प्रयास पुरातत्व विभाग कर रहा है। इसका देख रेख कर इसकी सुंदरता व प्राचीनता को संजोय रखने का प्रयास कर रहा है।

रेवाराम समिति के सदस्य सुखदेव कश्यप ने बताया कि इस किले की सुंदरता यहां आने वाले पर्यटक के हृदय में हमेशा ही रहती है। किले में भव्य कुंड व कई कुएं दिखाई देते हैं सभी को पाट दिया गया है। किला अपने आप में ही राजा-महाराजाओं के ठाठ-बाठ को दशार्ता है। यह किला रतनपुर की प्रमुख पहचान है।



किले में है कई मंदिर व मूर्तियां
इस किले में कई आकर्षक मूर्तियों के साथ ही प्राचीन मंदिरे है। खासतौर पर सबसे प्राचीन मंदिर लक्ष्मीनारायण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर है। इस वर्ष जगन्नाथ मंदिर में नवकलेवर का कार्यक्रम महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा कराया गया है। इसके साथ ही यहां कल्चुरी कालीन मैथून मूर्तियां, अप्सरा, गज, रावण का अपने सिर को काटकर शिव में अर्पित करते हुए प्रतिमा है। इसी तरह महापराक्रमी गोपालराय की एक विशाल प्रतिमा अब भी है। जिसका धड़ यहां पर नहीं है।



10वीं से 12वीं सदी में निर्मित
गज किले के निर्माण के विषय में कहा जाता है कि इसका निर्माण लगभग 10वीं से 12वीं सदी के बीच कल्चुरी राजाओं ने कराया था। इसकी शिल्प व हस्त कला को देखकर इसकी प्राचीनता की जानकारी मिलती है।

ये भी पढ़ें

image