
suicide
बिलासपुर. युवक की धमकियों से तंग आकर किशोरी ने आग लगा ली (burned herself)। उपचार के दौरान सिम्स (CIMS hospital) में उसकी बुधवार को मौत (death) हो गई। सिम्स पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के ग्राम लोरमी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी अंजली बंजारे पिता बैजनाथ ( 16) परिजनों के साथ ग्राम सेमरिया स्थित मनोज राजपूत के ईंट भट्टा में मजदूरी करती थी। ग्राम सेमरिया में रहने वाला पप्पू बरेठ ने कुछ महीने पूर्व अंजली से बातचीत करना शुरू किया। उसने अंजली का मोबाइल नंबर लिया और उसे मिलने के लिए बुलाने लगा (torture)। अंजली ने मिलने आने से इनकार किया तो वह मोबाइल पर कॉल कर उसे धमकी देने लगा था।
7 जून को पप्पू ने अंजली को मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी थी। रात करीब 1 बजे अंजली ने खुदपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी (suicide)। परिजन उसे लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किए थे। वहां से उसे सिम्स रेफर किया गया था। परिजन उसे 9 जून को सिम्स में भर्ती किया था। उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Facebook - https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Twitter - https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram - https://www.instagram.com/patrikabsp/
Published on:
20 Jun 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
