
निजी अस्पताल में बड़ी लापरवाही, इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बिलासपुर. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाते हुए आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई करने और आश्रितों को मुआवजे की मांग की है। तिफरा क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मन्नाडोल की रहने वाली कलिंद्रीबाई सूर्यवंशी के मौत हो गई। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा मचाते हुए क्लीनिक में कंपाउंडर द्वारा गलत इलाज करने का आरोप लगाया है।
डॉक्टर का दावा
मृतिका के परिजन विजय सूर्यवंशी ने बताया कि 67 वर्षीय कलिंद्रीबाई सूर्यवंशी को उल्टी दस्त की समस्या आ रही थी जिसके इलाज इलाज के लिए उन्हें तिफरा में संचालित संजीवनी क्लीनिक लाया गया था। उन्होंने बताया कि जिस वक्त मृतिका कलिंद्रीबाई को इलाज के लिए क्लीनिक लाया गया था उस वक्त क्लीनिक में डॉक्टर मौजूद नहीं थे।
डॉक्टर की गैरमौजूदगी में क्लीनिक के कंपाउंडर ने ही इलाज करना शुरू कर दिया। क्लीनिक में इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि 67 वर्षीय महिला के इलाज के दौरान मौत का मामला संज्ञान में आया है। जिसके बाद तुरंत स्वास्थ विभाग की टीम यहां पहुंची है।
शुरुआती जांच में डॉक्टरों का कहना है कि मृतक महिला को जिस वक्त अस्पताल लाया गया था उस वक्त उनका बीपी डाउन चल रहा था, वहीं उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। हमारी टीम क्लीनिक से सभी दस्तावेज लेकर जा रही है। सीएमएचओ ऑफिस की तरफ से टीम गठित कर मामले की जांच की जाएगी और सम्बंधित डॉक्टरों को बयांन के लिए भी बुलाया जाएगा।
सड़क पर शव रख मचाया हंगामा
इलाज के दौरान कलिंद्रीबाई सूर्यवंशी की मौत के बाद उनके परिजनों ने पहले अस्पताल के अंदर और फिर शव को क्लिनिक के बाहर सड़क पर रखकर हंगामा करते हुए उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग करते रहे।
Published on:
12 Sept 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
