
BIlaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति
बिलासपुर. सीयू प्रशासन की सख्ती के बाद इंस्टाग्राम से एमएसएफ जीजीयू यानी की आइडी व पोस्ट डिलीट कर दी गई है। वहीं वाट्सएप ग्रुप को भी डिलीट करने की जानकारी सामने आई है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
विश्वविद्यालय प्रशासन एमएसएफ जीजीयू के नाम पर आइडी बनाने वाले की तलाश में जुट गया है, अपराध दर्ज कराने की भी तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी संस्था या फेडरेशन बिना अनुमति विश्वविद्यालय के लोगो का प्रयोग नहीं कर सकता है। एमएसएफ पेज और ग्रुप बनने के बाद यह बात सामने आ रही थी कि वे बाकि छात्रों को मेन्यूपुलेट कर रहे हैं।
उन्हें दूसरी तरह की गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं। यह भी जांच की जा रही है कि एडमिन कौन है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर बकायदा सीयूईटी हेल्प डेस्क मलयाली फोरम के नाम पर विभागवार विद्यार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए थे, ताकि आने वाले नए विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के दौरान सहयोग करने की योजना बनाई थी। उन स्टूडेंट को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
Published on:
16 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
