22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति

Central University Instagram Case : सीयू प्रशासन की सख्ती के बाद इंस्टाग्राम से एमएसएफ जीजीयू यानी की आइडी व पोस्ट डिलीट कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
BIlaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति

BIlaspur News : एमएसएफ इंस्टाग्राम पेज कांड को लेकर CU सख्त , दर्ज करवाई जाएगी FIR, एक्शन मोड में कुलपति

बिलासपुर. सीयू प्रशासन की सख्ती के बाद इंस्टाग्राम से एमएसएफ जीजीयू यानी की आइडी व पोस्ट डिलीट कर दी गई है। वहीं वाट्सएप ग्रुप को भी डिलीट करने की जानकारी सामने आई है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए कुलपति प्रो.आलोक चक्रवाल ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

यह भी पढें : चाकू की नोक पर रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर के साथ दिल-दहला देने वाली वारदात, पुलिस जांच में जुटी, CCTV में छुपा है बड़ा राज

विश्वविद्यालय प्रशासन एमएसएफ जीजीयू के नाम पर आइडी बनाने वाले की तलाश में जुट गया है, अपराध दर्ज कराने की भी तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि कोई भी संस्था या फेडरेशन बिना अनुमति विश्वविद्यालय के लोगो का प्रयोग नहीं कर सकता है। एमएसएफ पेज और ग्रुप बनने के बाद यह बात सामने आ रही थी कि वे बाकि छात्रों को मेन्यूपुलेट कर रहे हैं।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ के 35 जांबाज़ पुलिसकर्मी, जिन्होंने अपनी बहादुरी से किया प्रदेश का नाम रोशन, होंगे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित, देखें नाम

उन्हें दूसरी तरह की गतिविधियों में शामिल करना चाहते हैं। यह भी जांच की जा रही है कि एडमिन कौन है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर बकायदा सीयूईटी हेल्प डेस्क मलयाली फोरम के नाम पर विभागवार विद्यार्थियों के नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए थे, ताकि आने वाले नए विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के दौरान सहयोग करने की योजना बनाई थी। उन स्टूडेंट को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।