7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Jayanti Special: छत्तीसगढ़ के रतनपुर मंदिर में स्त्री रूप में पूजे जाते हैं हनुमान जी, भक्त को सपने में दर्शन देकर कराया मंदिर निर्माण

Hanuman Jayanti Special: महामाया मंदिर से लगे करीब एक किलोमीटर आगे कोरबा रोड पर गिरिजाबंध सिद्ध पीठ हनुमान जी का मंदिर है। दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा में ऐसी अलौकिक है कि लोग उन्हें देखते ही खो जाते हैं।

2 min read
Google source verification
Hanuman Jayanti Special: छत्तीसगढ़ के रतनपुर मंदिर में स्त्री रूप में पूजे जाते हैं हनुमान जी, भक्त को सपने में दर्शन देकर कराया मंदिर निर्माण

Hanuman Jayanti Special: @मोहन सिंह ठाकुर/देश में ऐसे बहुत से मंदिर हैं जहां हनुमान जी की अलग-अलग रूपों में पूजा होती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से करीब 25 किमी दूर रतनपुर के गिरजाबंध स्थित मंदिर में हनुमान जी को पुरुष नहीं बल्कि स्त्री के रूप में भी पूजा जाता है। इस मंदिर में ‘देवी’ हनुमान की मूर्ति है। इस मंदिर के प्रति लोगों में काफी आस्था है।यहां हनुमान जी को चोला नहीं बल्कि मूर्ति का श्रृंगार महिलाओं की तरह किया जाता है और जेवर भी पहनाए जाते हैं।

Hanuman Jayanti Special: हनुमान जी के भक्त को था कुष्ठ रोग

माना जाता है कि हनुमान जी की यह प्रतिमा 10वीं शताब्दी की है। किवदंती है कि मंदिर का निर्माण रतनपुर के तत्कालीन राजा पृथ्वी देवजू ने कराया था। वे हनुमान जी के भक्त थे ही उन्हें कुष्ठ रोग भी था। एक रात राजा के सपने में हनुमानजी आए और उन्हें मंदिर बनाने का आदेश दिया।

जब मंदिर का काम पूरा होने वाला था, तब राजा के सपने में फिर हनुमान जी आए और उन्हें महामाया कुंड से मूर्ति निकाल कर मंदिर में स्थापित करने कहा। कुंड से मूर्ति निकाली गई तो हनुमान जी की मूर्ति को स्त्री रूप में थी। फिर इसे मंदिर में स्थापित किया गया। इसके बाद राजा की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो गई।

यह भी पढ़ें: प्राचीन हनुमान की मूर्ति में अंकित है शिवलिंग, कवर्धा में ऐसे कई दुर्लभ प्रतिमाएं स्थापित, जानें..

देवी स्वरूपी मूर्ति की यह है कहानी

मंदिर के महंत तारकेश्वर पुरी बताते हैं कि जब अहिरावण, श्रीराम और लक्ष्मण को पाताल लोक ले गए थे और उनकी जब बलि दे रहे थे, तो अहिरावण की इष्ट देवी के स्थान पर हनुमानजी स्वयं रहते हैं। बलि देने से पहले ही देवी रूपी हनुमान जी अहिरावण की भुजा उखाड़ दी और दोनों को पाताल लोक से मुक्त कराया। उसी देवी स्वरूप में गिरजाबंध में आज भी हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है, जिसकी पूजा की जाती है।

ऐसी है हनुमानजी की प्रतिमा

Hanuman Jayanti Special: मंदिर में नारी स्वरूप प्रतिमा के बाएं कंधे पर श्रीराम और दाएं कंधे पर लक्ष्मण विराजमान हैं। हनुमान के पैरों के नीचे 2 राक्षस हैं, जिसमें से एक बलि देने वाले कसाई और दूसरा अहिरावण की मूर्ति है। इसमें पाताल लोक का चित्रण भी है। मूर्ति में रावण के भाई अहिरावण का संहार करते हुए दर्शाया गया है।