
बिलासपुर . अमेरी रोड स्थित श्री राम केयर अस्पताल में एक मरीज को बंधक बना लिया गया था। मरीज के परिजनों ने इलाज के नाम पर 1 लाख 80 हजार लेने का अरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आईसीयू से बाहर निकालने के बाद उन्होंने डॉक्टर अमित सोनी से मरीज को घर ले जाने के लिए छुट्टी मांगी, तो उन्होने 60 हजार रुपए का और बिल थमाते हुए कहा, जब भुगतान नहीं होगा घर नहीं जाने दिया जाएगा। मरीज को सेकेंड फ्लोर के बेड नंबर 6 में रखा गया। उनकी निगरानी के लिए वार्ड में दो गार्ड तैनात कर दिए गए। पेंड्रा के ग्राम अड़भार निवासी जनकराम पिता गणेश राम भारिया को किडनी के इलाज के लिए 13 जनवरी को नेहरू नगर अमेरी रोड के श्रीराम केयर में भर्ती किया गया था।
गोलमोल जवाब : सोमवार को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 'पत्रिका 'की टीम श्रीराम केयर अस्पताल पहुंची। मरीज के बारे में रिसेप्शन में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। गोलमोल जवाब दिया जाता रहा। इधर परिजनों ने मामले की शिकायत कलेक्टर व मुख्यमंत्री से करने की बात कही है।
READ MORE : मथुरा के पास पटरी से उतर गई गोंडवाना एक्सप्रेस कोच को काटकर किया अलग, रेल मार्ग अवरूद्ध
परिजन, बोले छुट्टी मांगी तो 60 हजार का और बिल थमा दिया : मरीज के परिजनों ने बताया मरीज को भर्ती करते ही स्मार्ट कार्ड जमा करा लिया गया। स्मार्ट कार्ड के 50 हजार रुपए खत्म हो गए तो नगदी 55 हजार रुपए जमा किया गया। इसके बाद और पैसे मांगे गए तो मां धनबाई ने धान बेचकर 15 हजार रुपए दिए। इसके बाद रविवार को मरीज को आईसीयू से बाहर निकाला गया। तब परिजनों ने डॉक्टर से कहा गया कि हमारे पास पैसे खत्म हो गए हैं, मरीज को छुट्टी दे दो। तब डॉक्टर ने 60 हजार रुपए का और बिल थमा दिया। हमने पैसे नहीं होने की बात कही, डॉक्टर ने कहा, जब तक पैसे नहीं दोगे, मरीज को जाने नहीं देंगे। डॉक्टर ने दो गार्ड बुलवाकर पहरा लगा दिया। उन्हें हिदायत दी कि जब तक पैसे न मिले मरीज को कहीं न जाने दें। परिजनों ने बताया कि हम लोगों ने पैेसे का इंतजाम कर भिजवाने की बात कही, लेकिन वे नहीं माने।
फाइल देखने के बाद जानकारीदे पाउंगा : मैं अस्पताल से बाहर हूं। इस मामले में फाइल देखने के बाद ही मंगलवार को स्पष्ट जानकारी दे पाउंगा।
डॉ. अमित सोनी, श्री राम केयर अमेरी रोड बिलासपुर।
Published on:
23 Jan 2018 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
