7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Human trafficking: 10 दिन से 25 लड़कियां थीं लापता, खोजने पर मिलीं दूसरे राज्यों में…

Trafficking in persons: लापता बालिकाओं व गुम इंसानों की खोज खबर में लेट लतीफी को लेकर आईजी अजय यादव ने रेंज स्तर पर पुलिस कप्तानों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने जांच में तेजी लाने कड़े निर्देश दिए थे। इस पर जिले की पुलिस गंभीरता से हरकत में आई। लापता बालिकाओं व गुम इंसानों को खोजने विशेष अभियान चला कर 10 दिन में 25 बालिकाओं को बरामद किया है। लापता बालिकाओं को ढूंढने पुलिस ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, दूसरे राज्यों तक गई।

2 min read
Google source verification
bilaspur.jpg

Human trafficking prevention: लापता बालिकाओं व गुम इंसानों की खोज खबर में लेट लतीफी को लेकर आईजी अजय यादव ने रेंज स्तर पर पुलिस कप्तानों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने जांच में तेजी लाने कड़े निर्देश दिए थे। इस पर जिले की पुलिस गंभीरता से हरकत में आई। लापता बालिकाओं व गुम इंसानों को खोजने विशेष अभियान चला कर 10 दिन में 25 बालिकाओं को बरामद किया है। लापता बालिकाओं को ढूंढने पुलिस ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, दूसरे राज्यों तक गई।

जिले से लापता बालिकाओं व गुम इंसानों को खोजने चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने दिन-रात एक कर दिया है। बिलासपुर पुलिस गुमशुदगी व अपहरण के मामलों में जांच करते हुए लगातार छत्तीसगढ़ ही नहीं, मिल रही सूचनाओं के आधार पर दूसरे राज्यों में भी दबिशदे रही है। इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस ने 10 दिन में कार्रवाई करते हुए 25 लापता बालिकाओं को बरामद किया है। बरामद कुछ बालिकाएं शादी कर अपनी गृहस्थी भी बसा चुकी है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो गुम बालिकाओं को बरामद करने के लिए पुलिस टेक्निकल साक्ष्य एकत्र कर जिले के अलावा दूसरे राज्यों में भी दबिश देकर बालिकाओं को बरामद करने लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए लगातार सुचनाओं को ऐत्रित कर उसके अनुसार पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें: विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बनाये जाएंगे सेल्फी पॉइंट्स, UGC ने बताई इसके पीछे की वजह, दिए ये निर्देश

परिजनों की डांट के बाद भागी घर से

11 नवम्बर को सकरी क्षेत्र से एक किशोरी अचानक लापता हो गई। रिश्तेदारी व अन्य जगहों पर पता तलाशने के बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी परिजनों की फटकार के बाद रेलवे स्टेशन पहुंची गई। प्लेटफॉर्म में खड़ी ट्रेन में सफर करते हुए कोलकाता के अमडग़ा क्षेत्र में पहुंच गई थी। पुलिस ने टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर किशोरी को बरामद किया।

कटनी, कोलकाता व दूसरे राज्यों में भी दबिश
गुम बालिकाओं की तलाश में बिलासपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के कटनी व कोलकाता से दो युवतियों को बरामद किया है। पुलिस की टीम बालिकाओं को बरामद करने के लिए अभी भी दूसरे राज्यों में डेरा डाले हुए है।

अपहरण करने वाला कटनी से गिरफ्तार
दर्ज अपराध के आधार पर तोरवा पुलिस ने बालिका का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को कटनी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बालिका को नशीली दवा खिला कर बलात्कार किया था। पुलिस ने आरोपी जसबीर उर्फ हरदीप सिंह परवीर को कटनी रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

10 दिनों में इन थानों ने किया बालिकाओं को बरामद
आईजी की फटकार के बाद गुम बालिकाओं को खोजने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर अभियान चलाकर पुलिस ने 10 दिनों में 25 बालिकाओं को बरामद कर लिया। मस्तूरी थाने ने 6 बालिकाओं को बरामद किया वहीं सिविल लाइन पुलिस 5 बालिकाओं को बरामद करने में सफल रही। रतनपुर ने 4, सरकंडा ने 3, कोटा, तखतपुर व बिल्हा ने 2-2 बालिकाओं को बरामद किया है। सकरी पुलिस ने दर्ज मामले में 1 बालिका को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: विधायकों की बढ़ी सुरक्षा, 500 जवानों की तैनाती

किन्हीं वजहों से घर में बिना बताए कहीं चली गई बालिकाओं की दर्ज शिकायतों को निकाल करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। अभियान के तहत वर्षों से लापता किशोरियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। टीम अभी भी दूसरे राज्यों में बालिकाओं को बरामद करने का प्रयास कर रही है।- संतोष कुमार सिंह, एसपी


बड़ी खबरें

View All

बिलासपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग