26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई नवेली दुल्हन की उठी अरथी, पति दहेज के लिए रोज करता था मारपीट, फांसी लगाकर कर ली खुदखुशी

Crime News : काम शुरू करने के लिए पत्नी से दहेज मांग रहे पति की प्रताड़ना के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

less than 1 minute read
Google source verification
new_bride.jpg

Bilaspur Crime News : काम शुरू करने के लिए पत्नी से दहेज मांग रहे पति की प्रताड़ना के चलते नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायके पक्ष ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में मर्ग जांच के बाद अपराध दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : तीन युवकों ने एक साथ जिंदगी से धोया हाथ... सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत, सदमें में परिवार

पुलिस के अनुसार गतौरा निवासी वर्षा राठौर ने पति की प्रताड़ना के चलते 11 अक्टूबर 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस दौरान मायके पक्ष ने पति संजू राठौर पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मायके पक्ष के आरोप पर जांच कर रही मस्तूरी पुलिस ने पाया कि दहेज को लेकर संजू राठौर लगातार अपनी पत्नी वर्षा राठौक को प्रताड़ित कर रहा था।

दो बार 25-25 हजार रुपए भी लिए थे। आरोपी काम शुरू करने के लिए दहेज में रुपए लाने को लेकर लगातार दबाव बना रहा था। पति द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर मिल रही प्रताड़ना से तंग आकर वर्षा राठौर ने आत्म हत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढाते हुए पति संजू राठौर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।