28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Husband beaten wife: पसंद नहीं आया चिकन तो पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ससुराल वालों को भी नहीं छोड़ा फोन लगाकर दी भद्दी-भद्दी गालियां

नशेड़ी पति को पत्नि द्वारा बनाया गया चिकन पसंद नहीं(Bad food)आया तो पति आग बबूला हो उठा। उसने मारपीट(Husband beaten wife) की और पत्थर से हमला किया

less than 1 minute read
Google source verification
Husband beaten wife for Bad food in Bilaspur Chhattisgarh

Husband beaten wife: पसंद नहीं आया चिकन तो पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, ससुराल वालों को भी नहीं छोड़ा फोन लगाकर दी भद्दी-भद्दी गालियां

बिलासपुर. नशेड़ी पति को पत्नि द्वारा बनाया गया चिकन पसंद नहीं आया तो पति आग बबूला हो उठा। उसने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारपीट(Husband beaten wife)कर दी। इतने मे भी उसका मन नहीं भरा और नशे में धुत पति हाथ में पत्थर लेकर महिला को जान से मारने के लिए दौड़ पड़ा, घायल महिला ने किया तरह अपनी जान बचाई।

Read more-शादी के सपने दिखाए और तीन साल तक लगातार करता रहा दुष्कर्म, शादी का दबाव पड़ा तो बोला मुझे भूल जाओ

यह वाक्या रतनपुर थाना(Ratanpur police)के नेवसा का है। पुलिस के अनुसार पीडि़त पत्नि ममता साहू ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसका पति लक्ष्मीनारायण शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। उसने जब खाना मांगा तो पत्नी चिकन लेकर पहुंच गई। चिकन परोसा लेकिन उसने थाली फेंककर कहा इतना घटिया सब्जी मैं नहीं खाऊंगा और गाली गलौंच करने लगा।

Read this-ग्राहक बोला खाना घटिया है तो गुस्से से आग बबूला हो गया होटल मालिक, शटर बंद कर ऐसा पीटा की तोड़ दिए हाथ पैर

महिला से मारपीट(Husband beaten wife) की गई और पत्थर से हमला किया। आरोपी ने महिला के मायके में फोन लगाकर ससुराल वालों को भी भद्दी-भद्दी गालियां दीं। जब सुसराल से परिजन पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी दौड़ाया। शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।