
पत्नी की हत्या करने 35 किलो मीटर सायकल चला कर पहुंचा था हत्यारा पति, जांच में हुआ खुलासा
बिलासपुर. पेंड्रारोड के टंगियामार में महिला की गला मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात को इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पति की निशादेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर जांच कर रही है।
थाना प्रभारी पेंड्रा युवराज तिवारी ने बताया कि गांव में रहने वाली फुलवरिया बाई की हत्या की सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई। इसमें पता चला कि मृतक महिला का उसके पति मंगल सिंह के साथ विवाद होता था। पति की तलाश शुरू की गई तो वो अपने रिश्तेदार हरसडांड में मिला। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह पत्नी से आए दिन के विवाद व उसके गैर लोगो से संबंध होने की शंका पर हत्या की है।
पुलिस ने मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मंगल सिंह ने बताया कि वह सुबह 10 हरदड़ांड से अपनी सायकल में कुल्हाडी लेकर पत्नी की हत्या करने की नीयत से घर से निकला था। जंगल के रास्ते होते हुए वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा वहां खाना खाया और फिर सायकल चलाते हुए अपने घर टंगियामार पहुंचा, पहुंचने के बाद उसने पत्नी के गले में वार कर हत्या कर दी।
पति मंगल सिंह पत्नी पर चरित्र शंका करता था, शंका के चलते दोनों पति पत्नी के बीच रोजना विवाद की स्थिति बनी रहती थी। मंगल सिंह रोजना की खीटपीट से परेशान होकर हत्या करने हरसड़ांड से सायकल पर सवार होकर टंगियामार पहुंचा और हत्या कर हरसड़ांड पहुंचा इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया व उसकी निशानदेही पर कुल्हाडी जब्त की है।
-युवराज सिंह थाना प्रभारी पेंड्रा
Published on:
04 Oct 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
