25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh election 2018: इवीएम खराब होने पर यहां हुआ हंगामा

मतदान केंद्रों पर इवीएम खराबी कि शिकायतें

2 min read
Google source verification
Incident over EVM badminton

इवीएम खराब होने पर यहां हुआ हंगामा

बिलासपुर. तखतपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक १२७ ग्राम पोड़ी में मशीन खराब होने से करीब पौने घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। वोट न दे पाने के कारण यहां विवाद की स्थिती बन गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जैसे-तैसे कर स्थिती नियंत्रण में की। देखा जाए तो जिले में इवीएम मशीन खराबी की शिकायतें लगातार आ रहीं हैं। धीरे-धीरे पर मतदान की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। बिलासपुर विधानसभा
में सुबह ९ बजे तक 10 प्रतिशत। बेलतरा विधानसभा में 13.78 प्रतिशत, मस्तूरी में ९ बजे ११, बिल्हा में ६, कोटा में १०। वहीं जगह-जगह मशीन खराब होने के कारण भी मतदान प्रभावित हो रहा है।
मतदान शुरू होने के साथ ही कोटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक ४१ में ईवीएम मशीन खराब हो गयी है। मतदाताओं ने इस बाबत शिकायत दर्ज करायी है। मतदान काम में लगे अधिकारी इसे ठीक करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इससे मतदान प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिले की सात और मुंंगेली जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान धीमी गति से शुरू हुआ है और प्रशासन ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की १८ सीटों के लिए प्रथम चरण में १२ नवंबर को मतदान संपन्न हो गया है और मंगलवार को द्वितीय व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मतों की गिनती ११ दिसंबर को की जाएगी। बिलासपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को १४.७९ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इसके लिए १७८६ मतदान केंद्र बनाए गए है। एक -एक विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। मतदान सुबह ८ बजे से शाम ५ बजे तक होगा। १३ हजार से अधिक अधिकारियों,कर्मचारियों मतदान कराएंगे। जिला प्रशासन ने इन सभी मतदान दलों को सोमवार को रवाना कर दिया था और देर रात तक सभी मतदान केन्द्रों ने अपने-अपने केन्द्रों में व्यवस्था संभाल ली थी ताकि मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
शहर में मतदान के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अद्र्धसैनिक बलों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किया गया है। चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चल रहा है ताकि अराजक तत्वों की धरपकड़ की जा सके। सीएमडी,नेहरू चौक, तारबाहर,गोल बाजार और सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस की निगरानी सख्त की जा र