Indian Railway: यात्रियों को तत्काल टिकटों की बुकिंग में बढ़ती कठिनाई और एजेंटों के दुरुपयोग को देखते हुए रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही 15 जुलाई से ओटीपी आधारित सत्यापन की प्रक्रिया भी लागू की जाएगी।
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य तत्काल टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाना, दलालों की भूमिका सीमित करना और आम यात्रियों को इसका वास्तविक लाभ दिलाना है। अधिकारियों के मुताबिक, आधार से जुड़े बिना अब तत्काल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग संभव नहीं होगी।
रेलवे ने एजेंटों की तरफ से बल्क बुकिंग रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब अधिकृत टिकट एजेंट तत्काल टिकट बुकिंग की शुरुआत के पहले 30 मिनट तक बुकिंग नहीं कर सकेंगे। एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 से 10.30 बजे तक और नॉन-एसी की बुकिंग सुबह 11 से 11.30 बजे तक सिर्फ आम यात्रियों के लिए आरक्षित होगी।
1 जुलाई 2025 से IRCTC अकाउंट से वही यूजर्स तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका अकाउंट आधार से लिंक होगा। यहां हम आपको आईआरसीटीसी अकाउंट के आधार से लिंक करने की जानकारी दे रहे हैं।
इसके साथ ही 15 जुलाई से रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी यात्री के मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन की अनिवार्यता लागू होगी। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि सीआरआईएस और आईआरसीटीसी को इन बदलावों के लिए जरूरी संशोधन जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
20 Jun 2025 01:03 pm