
बिलासपुर . गुजरात की तरह छत्तीसगढ़ में भी कुर्मी समाज अब बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। रविवार को समाज के सम्मेलन में इसकी एक बानकी दिखी। कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष बघेल ने सिम्स का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। अब समाज के लोग इस आंदोलन की ओर कदम बढ़ाने लगे हैं। कुर्मी समाज के लोगों ने सिम्स का नाम बदलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय करने का प्रस्ताव पास किया है। यहां से जिला अस्पताल को पुराना बस स्टैंड के पास शिफ्ट किया गया। रविवार को कुर्मी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सिम्स का नाम बदलकर सरदार वल्लब भाई पटेल चिकित्सालय करने की वकालत की, जिस पर समाज के लोगों ने एक सुर से प्रस्ताव पास कर दिया। अब कुर्मी समाज सिम्स नाम बदलवाने के लिए आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है। कुर्मी समाज के सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा जब नेहरू जी प्रधानमंत्री से थे, तब सरकार में वल्लब भाई पटेल मंत्री थे। उन्हें हमारे समाज के आदर्श और उसे लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है। लेकिन हमारे समाज के नेता जो दूसरे पार्टी में है ंंवे लोग उनका पुतला दहन करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, नरेद्र बोलर, राजेन्द्र शुक्ला, शैलेष पाण्डेय, रामशरण यादव, अभयनारायण राय, विजय केशरवानी, भुनेश्वर यादव, अनिल चौहान बद्री यादव उपस्थित थे।
किसान के नाम से है पहचान : मंच में भूपेश बघेल के प्रतिद्वंदी विजय बघेल (पाटनविधान सभा को ) इशारे में अनेक सिख दे गए। बघेल ने कहा कुर्मी समाज सबसे पहले किसान के नाम से जाना जाता है। इसके बाद वे डॉक्टर और प्रोफेसर को जानते हैं। इसलिए किसानों के हक की बात आती है, तब कुर्मी समाज के नेताओं को आगे आना चाहिए। किसानों की लड़ाई को लडऩे के लिए पार्टी की आड़ लेकर घर नहीं बैठना चाहिए। जिस बिल्डिंग को सिम्स का नाम दिया गया है, उसे सालों पहले लोग सरदार वल्लब भाई पटेल जिला अस्पताल के नाम से जानते थे। इसे सिम्स बनाया गया तो इसका नाम क्यों बदला गया। कुर्मी समाज ने सिम्स का नाम सरदार वल्लब भाई पटेल रखने का प्रस्ताव पास किया है।
वहीं जिला अस्पताल की नई बिल्डिंग पुराने बस स्टैण्ड के पास बनाई गई है, उसका भी नाम सरदार वल्लब भाई पटेल रखा है।
समाज के लोगों ने पास किया है : सिम्स का नाम सरदार वल्लब भाई पटेल रखने का प्रस्ताव समाज के लोगों ने पास किया है। इसके लिए रूप रेखा तैयार की जाएगी।
-प्रमोद नायक, समाज सेवी, कुर्मी समाज
Published on:
06 Nov 2017 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
