
death
बिलासपुर. सीपत थानांतर्गत ग्राम लुतरा स्थित दरगाह के सामने मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह ट्रेलर की टक्कर से भांजे की मौत हो गई। दुर्घटना में मृतक का मामा बाल-बाल बचा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
सीपत पुलिस के अनुसार मुंगेली जिले के लोरमी अंतर्गत ग्राम पथर्री निवासी मनीष कुर्रे पिता धनलाल कुर्रे ( 25) बीए कर छात्र था। मानसिक स्थिति खराब होने पर 16 मई से उसे छोटा भाई थालेश्वर कुर्रे, मामा बहादुर सिंह और पिता धनलाल लुतरा शरीफ में उपचार करा रहे थे। गुरुवार सुबह मनीष ने पैदल घूमने जाने की बात कही। उसके साथ मामा बहादुर सिंह मार्निंग वॉक पर निकला था।
साढ़े 7 बजे दोनों लुतरा मुख्य मार्ग पर पहुंचे , तभी बलौदा की ओर से आ रहे कोयले से भरे ट्रक सीजी 10 एपी 7601 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मनीष को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में मनीष की मौके पर मौत हो गई। वहीं बहादुर सिंह ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मौके परपहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को मच्र्युरी भेजा। आरोपी चालक को रामप्रसाद पिता मान सिंह ( 24) को पुलिस ने सीपत से पकड़ा। थालेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304( ए) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Facebook - https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Twitter - https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram - https://www.instagram.com/patrikabsp/
Published on:
21 Jun 2019 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
