27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Kala Mahotsav: प्रदेश का सबसे बड़ा राउत नाच महोत्सव 23 नवंबर को, नर्तक दलों को मिलेगा 2 लाख रुपए से अधिक का इनाम

Lok Kala Mahotsav: गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव वर्ष 2024-25 आयोजन के लिए आगामी 27 नवंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। न्यायधानी में आयोजित राउत नाच महोत्सव की याति छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश भर में फैली हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Kala Mahotsav

Lok Kala Mahotsav: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राउत नाच का महोत्सव शनिवार यानी 23 नवंबर को लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के मैदान होगा। इसमें राज्य भर के 80 से ज्यादा नर्तक दल ‘गोल’ शामिल होकर नृत्यकला के साथ शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। हर साल की तरह इस बार भी इस आयोजन का आनंद लेने बड़ी संख्या में दर्शक शहर ही नहीं दूरदराज क्षेत्रों से पहुंचेंगे।

Lok Kala Mahotsav: लाल बहादुर शास्त्रीय स्कूल मैदान में तैयारी जोरों पर

न्यायधानी में आयोजित राउत नाच महोत्सव की याति छत्तीसगढ़ ही नहीं, देश भर में फैली हुई है। यही वजह है कि लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से 80 से ज्यादा दल शामिल होकर अपनी बहुरंगी नृत्य कला एवं शस्त्र चालन कला का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: सरकारी जमीन पर कब्जा, जांच के बाद SDM ने कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन

इनके प्रात्साहन के लिए हर साल की तरह इस बार भी नगद पुरस्कार के साथ ही शील्ड देकर नवाजा जाएगा। इसके अलावा महोत्सव में अलग-अलग प्रदर्शन, गायन, अनुशासन के आधार पर भी दल के सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार जब यह महोत्सव शुरू हुआ था तब अधिकतम पुरस्कार राशि 183 रुपए थी। इस साल बढ़ कर यह राशि 2 लाख रुपए हो से भी ज्यादा हो गई है।

साल-दर-साल बढ़ रही दर्शकों की संख्या

Lok Kala Mahotsav: राउत नाच महोत्सव में इस वर्ष महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान रखा गया है। महोत्सव में बढ़ती संया को देखते हुए इस बार महिला दर्शकों के लिए अलग कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जिससे उन्हे भीड़-भाड़ में कोई परेशानी न हो। यह कदम महिला दर्शकों को एक सुरक्षित और सही वातावरण प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।