27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मतदाताओं को मिल रही वीआइपी व्यवस्था, सेलेब्रिटी की तरह लोगों के लिए बिछाया गया है लाल कारपेट

आदर्श संगवानी मतदान केंद्र में जिला प्रशासन ने की व्यवस्थाएं, आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बना

less than 1 minute read
Google source verification
Lok sabha cg 2019, VIP arrangement in this polling booth

यहां मतदाताओं को मिल रही वीआइपी व्यवस्था, सेलेब्रिटी की तरह लोगों को बिछाया गया है लाल कारपेट

बिलासपुर. लोकसभा चुनाव में कई रंग देखने मिल रहे हैं। बिलासपुर में मतदाताओं की सुविधा के लिए आदर्श संगवानी मतदान केद्र लोगों में चर्चा का विषय है। मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए लाल कारपेट बिछाया गया है। आकर्षक गेट, हमर बिलासपुर मोनो के साथ सेल्फी प्वाइंट है। जहां लोग मतदान करने के दौरान अपने आपको इस्पेशल समझ रहे हैं। परिसर में चारों तरफ रंग विरंगी रंगोली सजाई गई है। विकलांगों के लिए एनसीसी के बच्चे ट्राइसकिल लिए दरवाजे पर खड़े हैं। यहां आने वाले हरएक मतदाता की सहुलियत की जा रही है। साफ-सफाई ऐसी की लोग केंद्र के अंदर जाते ही बोल पढ़ते हैं क्या ये वाकई जिला प्र्र्र्रशासन द्वारा बनाया गया मतदान केंद्र है या कोई होटल। आदर्श मतदान केंद्र की चर्चा वार्डभर में हो रही है।
दोपहर में मतदान का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इसके पहले 1 बजे तक केवल 34 के आसपास ही मतदान हुआ था। दोपहर में कड़ी धूप के वाबजूद मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है।