
बिलासपुर . प्रेमिका के खुदकुशी की खबर सुनते ही प्रेमी ने आग से जलकर अपनी जान दे दी। घटना बुधवार सुबह मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम जैतपुर में हुई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मस्तूरी पुलिस के अनुसार, मल्हार चौकी अंतर्गत ग्राम जैतपुर निवासी आशीष कुमार पिता रामायण भैना (22) रेाजी-मजदूरी करता था। जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थानांतर्गत ग्राम अमोरा में रहने वाली एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। 6 महीने पूर्व वह रोजी-मजदूरी करने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला गया था। वहां रहकर भी उसका संपर्क बना हुआ था। वह युवती से मोबाइल पर बातें करता था। रविवार 26 नवंबर को वह उत्तरप्रदेश से लौटा। बुधवार सुबह उसकी बहन अनिता और मां सुखमत बाई काम करने घर से बाहर चले गए थे। सुबह करीब 7.39 बजे उसने मोबाइल से अपनी प्रेमिका को कॉल किया।
यह कॉल युवती के परिजनों ने रिसीव किया। उसने प्रेमिका के संबंध में पूछा, तो परिजनों ने बताया कि 5 दिन पहले आग से जलकर युवती की मौत हो चुकी है। यह खबर सुनते ही आशीष को गहरा सदमा लगा। वह घर में रखे मिट्टी तेल को बाहर आंगन में लेकर आया और खुद पर डालकर आग लगा ली। आशीष की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशीष के पर्स से एक युवती का फोटो मिला। उसके मोबाइल पर अनजान नंबर पर 9 सेकेंड बातें हुई थी। पुलिस ने अनजान नंबर पर कॉल किया । फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने बताया कि मोबाइल नंबर उसकी बहन का है और 5 दिन पूर्व आगजनी की घटना में उसकी मौत हो चुकी है।
Published on:
30 Nov 2017 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
