29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने से धन की दिक्कत होगी हमेशा के लिए दूर

- भगवान शिव (Lord Shiv) को बेहद प्रिय है बेलपत्र- महाशिवरात्रि करोड़ों हत्याओं का पाप नाश करने वाली

2 min read
Google source verification
Sawan Shivratri Date Subh Muhurat Jalabhisek

Sawan Shivratri Date Subh Muhurat Jalabhisek

बिलासपुर. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) व्रत करोड़ों हत्याओं का पाप नाश करने वाली है। जो इस व्रत को करना चाहे प्रात:काल उठकर स्नान आदि नित्य कर्म करके शिवजी के मंदिर में जाकर शिवलिंग का विधिवत पूजन कर शिव जी को नमस्कार करें। मन में संकल्प लें कि देवधिदेव महादेव मैं महाशिवरात्रि का व्रत का अनुष्ठान करना चाहता हूं। हे महादेव आप मेरी इस व्रत के साक्षी बने और मुझे इस व्रत में जो कुछ भी मनोकामना हो उसे बोलते हुए भगवान के सामने बोले जब भी पूजा करें तो ऊं नम: शिवाय बोलते हुए जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य चढ़ाएं। अगर पार्थिवलिंग बनाकर पूजा की जाए तो महत्व बढ़ जाती है।

रतनपुर स्थित भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पं. जागेस्वर अवस्थी ने बताया कि भगवान शिव को शमी पत्र, बेलपत्र, सफेद आंक की पुष्प, धतूरे का पुष्प, कनेर का पुष्प अति प्रिय है। इन पुष्प को हो सके तो जितना ज्यादा हो सके चढ़ाएं और इन 8 नामों को पुष्प चढ़ाते हुए बोलते जाइए ऊं भवाये नम: ऊं सर्वाये नम: ऊं रुद्राय नम: ऊं पशुपति नम: ऊं उग्राये नम: ऊं महानाये नम: ऊं भीमाये नम: ऊं इसनाये नम:। लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए कमल, बेलपत्र, सतपत्र, शंखपुष्पी से शिवजी की पूजा करें, इसमें संशय नहीं है।

आयु की इच्छा वाले दूर्वा से पूजा करें
आयु की इच्छा वाले दूर्वा द्वारा भगवान शिव की पूजा करें। पुत्र की अभिलाषा हो वह धतूरे की फूलों से पूजा करें । लाल डंठल वाला धतूरा पूजन में सुखदायक माना गया है पुरुष की महान यश की प्राप्ति होती है । तुलसीदल से पूजा करें तो उपासक को भोग और मोक्ष दोनों सुलभ हो जाते हैं। चमेली के फूल से शिवजी की पूजा करने से मनुष्य को वाहन की उपलब्धता होती है। एक लाख बेलपत्र चढ़ाने पर मनुष्य अपनी सारी कामनाएं प्राप्त कर लेता है।

हरसिंगार के फूलों से पूजा करने पर सुख संपत्ति वृद्धि होती है। महादेव के ऊपर चावल चढ़ाने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है यह चावल अखंडित होनी चाहिए और उन्हें उत्तम भक्ति भाव से शिव के ऊपर चढ़ाना चाहिए रूद्र प्रधान मंत्र से पूजा करने की भगवान शिव जी के ऊपर बहुत पसंद वस्त्र चढ़ाएं उसी पर चावल रखकर समर्पित करें तो उत्तम है और भगवान शिव के ऊपर गंध पुष्प आदि के साथ एक श्रीफल चढ़ाकर धूप आदि निवेदन करें तो पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है।