25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Masked Aadhaar Card: फ्रॉड होने से बचाएगा मास्क्ड आधार कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

Masked Aadhaar Card: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड के जरिये होने वाले साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मास्क्ड आधार लांच किया था।

2 min read
Google source verification
Aadhaar Number: ओ भाई… ये क्या है! दो चचेरे भाइयों को मिला एक ही आधार नंबर, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

आधार को आईडी की तरह किसी व्यक्ति, संस्थान, विभाग को दे रहे हैं तो 12 डिजिट आधार की बजाय मास्क्ड आधार दें। इससे आप आधार का इस्तेमाल कर होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं। बढ़ते अपराध को देखते हुए आधार हर किसी को दिखाना सुरक्षित नहीं होता है। ऐसे में सिर्फ चार डिजिट जाहिर करने वाला मास्क्ड आधार ही सुरक्षित है।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मास्क्ड आधार लांच किया था, लेकिन अब तक अधिकतर लोगों को जानकारी ही नहीं है। पत्रिका ने इसे लेकर शहर के अलग-अलग वर्गों के लोगों से बात की तो 90 फीसदी को इसकी जानकारी नहीं थी। साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच मास्क्ड आधार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

यह भी पढ़े: Fraud case: 400-400 रुपए का प्रॉफिट देख लालच में आ गया एसईसीएल कर्मी, फिर गंवा दिए 65 हजार, लडक़ी के नाम से बना था टेलीग्राम ग्रुप

मास्क्ड आधार डाउनलोड ऐसे करें

  • mAadhaar ऐप में लॉग इन करें और Get Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत सूचीबद्ध "Download Aadhaar" पर क्लिक करें।
  • अपनी प्राथमिकता के रूप में मास्क्ड आधार चुनें।
  • इसके बाद, चुनें कि क्या आप अपने आधार नंबर, वर्चुअल आईडी (वीआईडी) या नामांकन आईडी (ईआईडी) का उपयोग करके अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अपनी स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड के साथ अपना आधार नंबर, VID या EID दर्ज करें और "Request OTP" बटन पर क्लिक करें।
  • अपने आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और अपने मास्क्ड आधार कार्ड को देखने और डाउनलोड करने के लिए ‘सत्यापन’ बटन पर क्लिक करें।
  • कहां होता है मास्क्ड आधार का उपयोग
  • मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग आप होटल, एयरपोर्ट, ट्रेन, बैंक खाता, केवाईसी की प्रक्रिया, सरकारी योजना, डिजिटल पेमेंट में कर सकते हैं।