6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

तखतपुर विधायक – टीआई मामला: टीआई को ढूंढते 4 बार थाने पहुंचे विधायक राजू क्षत्री, महिला कांगे्रस ने किया विरोध

समाज सेवी ममता शर्मा और थाने के मुंशी के बीच हुई मोबाइल पर बातचीत से खुलासा, मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

3 min read
Google source verification
MLA-TI

बिलासपुर . तखतपुर थाने में अपने समर्थकों के पकड़े जाने से नाराज तखतपुर विधायक व संसदीय सचिव राजू क्षत्री तत्कालीन थाना प्रभारी वाई एन शर्मा की तलाश करते ३-४ बार तखतपुर थाने पहुंचे थे। गुस्से से आग बबूला विधायक अंतिम बार में आरोपियों को थाने से जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए थे। इसका खुलासा समाज सेवी ममता शर्मा और तखतपुर थाने के मुंशी के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग से हुआ। रिकार्डिंग इंटरनेट पर वायरल होने से सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है।

1 मार्च को तखतपुर बस स्टैंड के एक होटल में शराब पीने से मना करने पर होटल संचालक से मारपीट करने वाले दो युवकों को पुलिस पकड़कर थाने ले गई थी। इन आरोपियों को छुड़ाने के लिए पहले तखतपुर विधायक (संसदीय सचिव) राजू क्षत्री के बेटे विक्रम क्षत्री ने थाना प्रभारी वाईएन शर्मा को कॉल किया। एसआई वाईएन शर्मा ने होली तक पुलिस के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करने की बात कही, तो विक्रम ने टीआई से गाली-गलौज कर दी। कुछ देर बाद विधायक राजू क्षत्री ने कॉल करके आरोपियों को नहीं छोडऩे पर थाना प्रभारी से गाली गलौज की, और पिस्टल से गोली मारने की धमकी दी। बाद में राजू क्षत्री खुद थाने पहुंचे और दबंगई दिखाते हुए आरोपियों को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद तखतपुर थाना प्रभारी के शासकीय आवास के बाहर खड़ी कार में युवकों ने तोडफ़ोड़ कर दी। प्रभारी वाईएन शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

यूटूब पर वायरल हुए ऑडियो से मचा हड़कंप: समाज सेवी ममता शर्मा ने घटना की जानकारी लेने के लिए तखतपुर थाने के प्रधान आरक्षक बारसलोनी केरकेट्टा से मोबाइल पर बात की। केरकेट ने घटना की जानकारी देते हुए उन्हें बताया कि बस स्टैंड में १ मार्च को रात करीब ८ बजे एक होटल में ग्राम पकरिया निवासी विरेन्द्र पिता पंचराम साहू और जरहाभाठा निवासी विशाल पिता राजेश सूर्यवंशी होटल में शराब पीने से मना करने पर होटल संचालक की पिटाई कर दी। इसी मामले में उन्हें पकड़ा गया था। दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। कुछ देर के बाद थाना प्रभारी वाई एन शर्मा को मोबाइल पर विधायक राजू क्षत्री व उनके पुत्र द्वारा गाली गलौज की गई। रात ९ से साढ़े ९ बजे के बीच विधायक राजू क्षत्री अपने १५-२० समर्थकों के साथ थाने में ३-४ बार आए थे। हर बार वे थाना प्रभारी का नाम लेकर पूछते थे। अंतिम बार उन्होंने विशाल और विरेन्द्र को जबरदस्ती थाने से बाहर निकाला और साथ लेकर चले गए थे। ममता और मुंशी के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है।

मामला एक, जांच हो रही तीन: तखतपुर विधायक के खिलाफ टीआई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक जांच थाना प्रभारी किरण राजपूत कर रही हैं। दूसरी जांच एसडीओपी विश्वदीपक त्रिपाठी और तीसरी जांच एएसपी अर्चना झा कर रही हैं। प्रदेश की राजनीति में भूचाल आने के बाद पुलिस ने जांच की गति बढ़ा दी है। सोमवार को एएसपी अर्चना झा ने वाईएन शर्मा का बयान दर्ज किया। वहीं थाना प्रभारी किरण राजपूत ने वाईएन शर्मा की कार में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

संसदीय सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने महिला कांगे्रस ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन: तखतपुर के भाजपा विधायक राजू सिंह क्षत्री द्वारा तखतपुर थाने में घुसकर जबरिया आरोपियों को लॉकअप से छुड़ाने और थाना प्रभारी की कार में तोडफ़ोड़ करने एवं गालीगलौज करने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सोमवार को महिला कांगे्रस की महिलाओं ने अपर कलेक्टर बीएस उइके को ज्ञापन सौंपा गया। महिलाओं ने विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की। छत्तीसगढ़ महिला कांगे्रस की उपाध्यक्ष आशा सिंह,शोभा चाहिल के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर बीएस उइके को ज्ञापन सौंपा गया। तखतपुर के भाजपा विधायक राजूसिंह क्षत्री, उनके पुत्र अवैध शराब के साथ पकडे़ गए आरोपियों को जबरिया थाने के लॉकअप से छुड़ा ले गए थे। तत्कालीन थाना प्रभारी को उन्होंने अश्लील गालियां दी। उनकी कार में तोडफ़ोड़ की गई। महिलाओं ने कहा कि अगर सामान्य व्यक्ति एेसी घटना को अंजाम देते तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। लेकिन विधायक और उसके पुत्र द्वारा थाने में घुसकर गुंडागर्दी करने और असामाजिक तत्वों को छुड़ाकर ले जाने को संरक्षण दिया जा रहा है। महिला कांगे्रस के प्रतिनिधिमंडल में अनिता लव्हात्रे, शैल श्रीवास्तव, तरुणा शर्मा, चित्रलेखा कंसकर, सावित्री सोनी, अंजू, प्रतिभा सिहारे,ज्योति राव, कविता पांडेय आदि पदाधिकारी शामिल रहीं।

आईजी,एसपी को भी दिए ज्ञापन: महिला कांगे्रस के प्रतिनिधिमंडल ने आईजी दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को अलग-अलग ज्ञापन देकर थाना प्रभारी को गाली देने वाले विधायक व उनके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।