26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुम व चोरी हुए सौ से अधिक मोबाइल जब्त कर पुलिस ने पीड़ितों को लौटाए

Bilaspur News: गुम व चोरी हो चुके मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चहेरे पर उस दौरान खुशी छलक उठी जब पुलिस ने फोन कर पीड़ितों को बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटाए।

less than 1 minute read
Google source verification
More than 100 lost and stolen mobile phones seized Bilaspur

गुम व चोरी हुए सौ से अधिक मोबाइल जब्त कर पुलिस ने पीड़ितों को लौटाए

बिलासपुर। Chhattisgarh News: गुम व चोरी हो चुके मोबाइल के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगों के चहेरे पर उस दौरान खुशी छलक उठी जब पुलिस ने फोन कर पीड़ितों को बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटाए। दशहरा के दिन वापस मिले मोबाइल से मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

पीड़ितों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा, हम तो मोबाइल मिलने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे। मंगलवार को पुलिस विभाग ने अर्पण अभियान के माध्यम से उन मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटाया । एसपी कार्यालय में आयोजित अर्पण कार्यक्रम में पहुंचे मोबाइल चोरी व गुम होने वाले सौ पीड़ितों को पुलिस ने उनका मोबाइल लौटाया। पुलिस ने बताया कि मोबाइल चोरी व गुम होने की सूचना पर कार्रवाई के दौरान टीम को मोबाइल जब्त करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, ओडिसा, महाराष्ट्र, तेलंगाना व झारखंड के विभिन्न राज्यों से इन मोबाइल को बरामद किया गया है। दशहरा के अवसर पर मोबाइल मिलने से मोबाइल स्वामी काफी उत्साहित दिखाई दिए। पीड़ितो ने बताया कि उनका चोरी या गुम हुआ मोबाइल कभी वापस मिल पाएगा इसकी उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मोबाइल स्वामियों को उनका मोबाइल लौटाने के साथ ही ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील की।

मई माह में लौटाए थे 150 मोबाइल

बिलासपुर एसीसीयू की टीम ने मई माह में अपर्ण अभियान के तहत गुम व चोरी हुए 150 मोबाइल को रिकवर किया था। इन गुम व चोरी गए मोबाइल को उनके मालिकों को लौटाए गए थे।

यह भी पढ़े: 4 माह बाद 1 नवंबर से खुलेगा एटीआर, कर सकेंगे सैर-सपाटा