
Bilaspur Walkethaon me shamil hue Shahar ke Log
बिलासपुर .शहर के सिंधी समाज द्वारा सर्व समाज, विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों को साथ लेकर रविवार को सुबह 7 बजे से बिलासपुर वाकेथान-3 किमी. का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बिलासपुर की जनता को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करने का था। वाकेथान में करीब १५०० से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. ओम माखीजा, सी एम डी कॉलेज के चेयरपर्सन संजय दुबे तथा म्युनिसिपल कमिश्नर अमित कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत कमल बजाज एवं अजय भीमनानी ने किया। मंच का संचालन नीरज जग्यासी ने किया तथा पूरे 3 किमी की वॉक के होस्ट रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जुम्बा सेशन से हुई, जिसमें संगीत की धुन पर सभी ने जुम्बा किया। आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा योगा की स्ट्रेचिंग भी कराई गई। साथ ही कैट द्वारा मैदान में निशुल्क रक्तचाप एवं मधुमेह जांच की व्यवस्था भी रखी गई थी। डॉ ओम मखीजा ने बताया कि कैसे स्वस्थ जीवन शैली अपनाने से हम कई रोगों को अपने पास आने से रोकते हैं। संजय दुबे जी ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित बिलासपुर की जनता को बधाइयां दी। म्युनिसिपल कमिश्नर अमित कुमार ने 1500 से अधिक लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी दिलवाया। 3 किलोमीटर की यह जागरुकता वॉक सीएमडी कॉलेज से शुरू होकर तारबहार चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड तथा अग्रसेन चौक से होते हुए पुन: सीएमडी कॉलेज मैदान में पहुंची। लकी ड्रॉ द्वारा 11 सहभागियों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रोत्साहित करने वाले पुरस्कार दिए गए
Published on:
19 Feb 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
