12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें… इस ट्रेन के AC कोच में लगातार हो रही चोरी, उड़ाए 15 लाख से ज्यादा रुपए

Shalimar Express: शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में चोर गिरोह सक्रिय है। चोरो ने दो दिनों के अंदर ही दो ट्राली बैग पार कर दिया। एक ट्राली बैग में 10 लाख से अधिक कीमती गहने व दूसरे में 5 लाख नगद था।

less than 1 minute read
Google source verification
bilaspur.jpg

Bilaspur News: शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस में चोर गिरोह सक्रिय है। चोरो ने दो दिनों के अंदर ही दो ट्राली बैग पार कर दिया। एक ट्राली बैग में 10 लाख से अधिक कीमती गहने व दूसरे में 5 लाख नगद था। जीआरपी दोनों ही मामलों में आरपीएफ की सहायता से जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार शालीमार एक्सप्रेस 18030 में सफर कर रहे संजय कुमार चौधरी ए/1 कोच में परिवार सहित टाटानगर से रायपुर के लिए शनिवार को सफर की शुरुआत की थी। रविवार ट्रेन बिलासपुर पहुंची तो देखा सीट के नीचे रखा बैग जिसमें इस्तेमाली कपड़े और 5 लाख रुपए की नकदी गायब थी। पीड़ित ने रायपुर पहुंच कर घटना की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: Drone Delivery: अब ड्रोन की मदद से होगी डिलीवरी, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ, जानिए details

बेटी के नेगचार के लिए आ रहे थे रायपुर

दूसरी घटना भी शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस 18030 की है। रांची निवासी मधु सुदन अग्रवाल बेटी के घर रायपुर नेगचार की रश्म अदायगी के लिए ट्रेन में सफर कर रहे थे। ट्रेन बिलासपुर पहुंची तो पता चला बेटी के यहां देने के लिए हीरे व सोने के गहने जिस ट्राली बैग में रखा था वह चोरी हो चुका है। पीड़ित ने बताया कि गहनों की कीमत लगभग 10 लाख से अधिक है। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर जीआरपी ने जीरो में अपराध दर्ज कर बिलासपुर जीआरपी भेजा था। जीआरपी बिलासपुर अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Dham: रायपुर से आज रामलला के दरबार रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी