31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के मुदित ने तैराकी में स्वर्ण पदक के अलावा इन पर जमाया अपना कब्जा

इसी तरह एक सौ मीटर बटर फ्लाई व पचास मीटर बटर फ्लाई वर्ग में रजत पदक हासिल किया। पचास मीटर फ्री स्टाइल वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

2 min read
Google source verification
Sports

शहर के मुदित ने तैराकी में स्वर्ण पदक के अलावा इन पर जमाया अपना कब्जा

बिलासपुर . सीबीएसई के ईस्ट जोन स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शहर के छात्र मुदित सिंह पलेरिया को तैराकी के चार अलग-अलग वर्ग की स्पर्धा में एक स्वर्ण,दो रजत एवं एक कांस्य पदक विजेता रहे। सीबीएसई की राष्ट्रीय स्पर्धा 22 से 26 नवंबर तक रांची में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए भी मुदित सिंह पलेरिया का चयन हुआ है। सीबीएसई ईस्ट जोन प्रतियोगिता में करीब पचास स्कूलों के लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने इसमें शामिल हुए । इसमें महर्षि विद्या मंदिर मंगला के कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत मुदित सिंह पलेरिया ने भी हिस्सा लिया। मुदित सिंह ने दो सौ मीटर फ्री स्टाइल वर्ग की स्पर्धा में प्रतिद्वंदियों को पीछे करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इसी तरह एक सौ मीटर बटर फ्लाई व पचास मीटर बटर फ्लाई वर्ग में रजत पदक हासिल किया। पचास मीटर फ्री स्टाइल वर्ग की स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

स्पर्धा के लिए चयन : सीबीएसई की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 22 से 26 नवंबर तक रांची में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुदित सिंह पलेरिया का चयन किया गया है। यह स्पर्धा डीपीएस स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
अब तक 47 पदक जीते : मुदित सिंह पलेरिया राज्य स्तरीय, ओपन वर्ग, सीबीएसई नेशनल, वर्ग सीनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 47 पदक जीत चुके है। इनमें 23 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 10 कांस्य पदक शामिल है। मुदित के तैराकी प्रशिक्षक संतोष पाल एवं प्रदी प्रसाद गुर्जर है। मुदित सिंह नीरज-मनीषा पलेरिया के पुत्र है।

IMAGE CREDIT: Patrika

मोनिका सातवें व अरविंद पांचवे स्थान पर : वल्र्ड रेलवे मैराथन चैम्पियनशिप में एसईसीआर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय रेलवे टीम को सिल्वर मेडल हासिल करने में अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता चेकोस्लोवाकिया में 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित थी। खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन महाप्रबंधक व रेलवे प्रबंधन ने बधाई दी है। चेकोस्लोवाकिया में आयोजित चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे को सिल्वर मेडल हासिल किया है। उपविजेता भारतीय रेलवे टीम में जिन खिलाडिय़ों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, इसमें एसईसीआर की मोनिका राउत ने सातवां स्थान व अरविन्द यादव ने पांचवा स्थान हासिल किया है। अरविन्द यादव पूर्व में भी भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व वल्र्ड रेलवे मैराथन जर्मनी में कर चुके हैं। वही मोनिका राउत डेनमार्क में आयोजित रेलवे क्रास कन्टंी में भाग ले चुकी हैं।