
राष्ट्रीय एकता दिवस: आरपीएफ ने किया परेड, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब,राष्ट्रीय एकता दिवस: आरपीएफ ने किया परेड, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब,राष्ट्रीय एकता दिवस: आरपीएफ ने किया परेड, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
CG News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर एनईआई मैदान में आयोजित रेलवे सुरक्षा बल ने परेड का आयोजन किया। कार्यक्रम में परेड के साथ ही जवानों के साहसिक करतब ने मौजूद लोगों को अचम्भित कर दिया। दूसरी तरफ आरपीएफ की डॉग स्क्वॉयड टीम ने हैरतअंगेज करतब के साथ ही कचरे को उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया।
नार्थ इस्ट इंस्टीट्यूट में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन किया। शाम 4.30 बजे महाप्रबंधक आलोक कुमार ने परेड की सलामी ली। परेड में आरपीएफ जवान, महिला बल, सिविल डिफेंस, एनसीसी प्लाटून कैडरों ने परेड कर महाप्रबंधक आलोक कुमार को सलामी दी।
महाप्रबंधक ने कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश की आजादी में दिए योगदान व प्रथम गृहमंत्री के रूप में जो कार्य किए उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। आरपीएफ जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशभक्ति की भावना व एकता के साथ देशवासियों की सेवा व सुरक्षा को लेकर शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान रेलवे जोन व मंडल के अधिकारियों के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौजूद रही।
जवानों ने देशभक्ति गाने पर किया शौर्य प्रदर्शन
एनईआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आरपीएफ के जवानों ने देशभक्ति गाने पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। रायफल के साथ डांस व शौर्य के प्रदर्शन ने सभी को भावविभोर कर दिया। जवानों के इस शौर्य प्रदर्शन का सभी ने खुले मन से स्वागत किया।
आरपीएफ की डॉग स्क्वॉयड टीम के तीन डॉग ने कार्यक्रम के दौरान अलग अलग करतब दिखाए। आरपीएफ के सदस्यों ने मॉक ड्रिल के दौरान रखे हुए एक बाक्स में बारूद छिपा कर रखा था। डॉग ने बारूद की गंध को सूंघ कर उस बाक्स को पहचाना और अपने ट्रेनर को आगाह किया। एक डॉग ने स्वच्छता का संदेश देते हुए ट्रेनर के इशारा मिलते ही मैदान पर पड़े कचरे को उठा कर डस्टबिन पर डालना शुरू किया। डॉग के इस करतब से भी हैरान रह गए। मौजूद सभी ने कहा, डॉग को करतब दिखाते तो बहुत देखा है लेकिन साफ सफाई करने वाला डॉग पहली बार देख रहे हैं।
डेयर डेविल शो: बुलेट पर दिखाए करतब
आरपीएफ के जवानों ने आयोजित कार्यक्रम में डेयर डेविल शो के माध्यम से बुलेट बाइक पर हैरतअंगेज करतब दिखाए। जवानों ने बाइक का चालक बदलना, सैल्यूट करना, अखबार पढ़ना व अन्य प्रदर्शन कर सभी को काफी रोमांचित किया।
Updated on:
01 Nov 2023 01:31 pm
Published on:
01 Nov 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
