
बिलासपुर. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक परिवार के सैकड़ों लोगों की जांच जोखिम में पड़ गई है। जहां कोरोना संदेहियों की जांच कर रोजाना दर्जनभर पॉजिटिव निकाल रहे थे उसी भवन में वैवाहिक कार्यक्रम कराने की अनुमति देते हुए भवन में 3 दिन के लिए जांच बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन में कोरोना संदिग्धों की जांच की जा रही है।
ऐसे में सीएमएचओं डॉ. प्रमोद महाजन ने एक चिट्ठी जारी कर तीन दिन के लिए जांच बंद करने कहते हुए लिखा कि एक वैवाहिक कार्यक्रम के कारण त्रिवेणी भवन व्यापार विहार में तीन दिन कोरोना संदिग्धों की जांच नहीं होगी।
9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक त्रिवेणी भवन में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए 9 से 11 अक्टूबर तक भवन में कोरोना टेस्ट नहीं हो पाएगा। इस चिट्ठी से साफ जाहिर होता है। कि जिस जगह में पिछले कई हफ्ते से संक्रमित जांच करा कर पॉजिटिव आ रहे वहां वैवाहिक कार्यक्रम करने की अनुमति दे दी गई है।
शादी में छोटे बच्चों के साथ ही बुजुर्ग भी शामिल होंगे। ऐसे में भवन में कई दिनों से जांच होने के कारण जाहिर है कि यहां कहीं न कहीं संक्रमण अभी भी मौजूद होगा। ऐसे में अब इस भवन में शादी कार्यक्रम का आयोजन करने देना एक लापरवाही भरा फैसला है जिससे सैकड़ों लोगों की जान को खतरा है।
Published on:
09 Oct 2020 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
