प्यार का झांसा देकर बलात्कार, धर्म बदलने पर ही शादी का प्रलोभन, इनकार पर मारपीट
बिलासपुरPublished: Jul 01, 2023 01:27:19 pm
Bilaspur Crime News: जीपीएम जिला निवासी युवती को नौकरी लगवाने की बात कह युवक जंगल घुमाने ले गया। 22 वर्षीय युवती का बलात्कार किया।


प्यार का झांसा देकर बलात्कार, धर्म बदलने पर ही शादी का प्रलोभन
CG Crime News: बिलासपुर। जीपीएम जिला निवासी युवती को नौकरी लगवाने की बात कह युवक जंगल घुमाने ले गया। 22 वर्षीय युवती का बलात्कार किया। युवती जब गर्भवती हुई तो उसका बलपूर्वक गर्भपात करवा धर्म परिवर्तन की शर्त पर ही शादी करने का प्रलोभन दिया। युवती नहीं मानी तो मारपीट कर उसके साथ युवक शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती ने तंग आकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।