2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#topic of the day-हमारा मुकाबला कांग्रेस से , जनता कांग्रेस लड़ रही अस्तित्व की लड़ाई- केशरवानी

युवा मोर्चा पदाधिकारी के पिटाई के मामले में कहा एक रूटीन घटना इसलिए हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी न हो

2 min read
Google source verification
topic of the day

बिलासपुर . पत्रिका डॉट काम द्वारा आयोजित 'टापिक आफ द डे ' कार्यक्रम में गुरुवार को पत्रिका कार्यालय में भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र केशरवानी से भाजपा में घट रही ताजा घटनाओं ज्वलंत राजनीतिक मुद्दों और पार्टी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री की बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा खुलकर जाहिर की गई नाराजगी को लेकर चर्चा की गई। मंडल अध्यक्ष ने इसे पार्टी का अंदुरूनी मामला बताते हुए कहा कि कोई मेजर ईश्यू नहीं है आधार कार्ड और राशन कार्ड में नाम कटने जैसी समस्याएं हैं। हमारा मुकाबला कांग्रेस से जनता कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पत्रिका ने सामाजिक सरोकार के तहत पत्रिका कार्यालय में भाजपा दक्षिण मंडल के अध्यक्ष से विभिन्न राजनीतिक मुद्दो और पार्टी से जुड़े ताजा घटनाक्रमों पर खुलकर चर्चा की। भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम प्रभारी मंत्री, मंत्री और अफसरों के खिलाफ बोलने कि प्रभारी मंत्री तो कार्यकर्ताओं को पहचानते तक नहीं, मंत्री अफसर सुनते तक नहीं जनता का काम नहीं हो रहा है, फिर चुनाव आ गया तो कार्यकर्ताओं की याद आ रही है। इस पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में बिलासपुर और मुंगेली जिले के कार्यकर्ता थे एेसी कोई बड़ी नाजरागी नहीं थी राशन कार्ड से नाम कटने, स्मार्ट कार्ड समेत छोटी समस्याएं थी जो पार्टी खुद कार्यकर्ताओं से जानना चाहती है।

READ MORE : तिफरा ब्रिज में हैं कई खामियां, नया बना रहे हैं तो रखिए इनका ध्यान , देखें वीडियो

जहां तक तहसीलदार और कलेक्टर की बात न सुनने की बात है इस बात को पार्टी फोरम के संज्ञान में लाया जाएगा ताकि उनके ज्युनाइन कार्य हो सकें। रेलवे क्षेत्र के एमआईसी सदस्य द्वारा मंत्री के खिलाफ खुलकर पोस्टर युद्ध पर उतरने के मामले में मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जो भी पार्टी के खिलाफ जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी पार्टी ने उन्हें पत्र भेजा है। आगामी चुनाव में पार्टी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से होगा या फिर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस से पूछने पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जोगी कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है हमारी टक्कर कांग्रेस से है। केवल मरवाही और कोटा में उनके विधायक हैं वहां जनता कांग्रेस से टक्कर हो सकती है हालाकि पार्टी फिर से सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। युवा मोर्चा प्रभारी अंकुश गुप्ता की पिटाई पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने और पर उन्होंने कहा कि चूंकि बेलतरा विधायक के क्षेत्र का मामला है इसलिए विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय मंत्री ने इस मामले में आईजी को जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिया है रूटीन की घटना है इसलिए हो सकता है प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी न हो। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के अंदर थोड़ी बहुत उठापटक तो है इतना सब जगह होता है पार्टी का घरेलू मामला है सुलझा लेंगे।