2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रुट पर भगवान भरोसे यात्रा कर रहे यात्री, जानें क्या है मामला

टूटी हुई पटरी के पास इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 3 बार एक्स लिखा गया है।

2 min read
Google source verification
Train

संजीव शर्मा/विष्णु सोनी/ बिलासपुर/रायगढ़. रायगढ़-किरोड़ीमल रेल खंड के बीच सफर करने वाले यात्री पिछले दो दिनों से भगवान भरोसे सफर कर रहे हैं, क्योंकि किरोड़ीमल रेल खंड के अप ट्रैक पर टूटी पटरी के बीच सवारी व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन जुगाड़ के भरोसे किया जा रहा है। इससे खास बात तो यह है कि उक्त टूटी पटरी को मरम्मत करने के लिए स्थानीय स्तर पर तत्काल पहल कर बिलासपुर डिवीजन से ब्लॉक देने की मांग की गई, पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता देख बिलासपुर डिवीजन से ब्लॉक नहीं मिल पाया। पत्रिका की पड़ताल में यह बात सामने आई। बुधवार को पत्रिका टीम ने खंभा नंबर 588/17 पर पहुंच कर देखा कि उक्त खंभा नंबर के करीब अप लाइन टूट कर अलग-अलग हो गई है।
थ्री एक्स यानी तीन दिनों में मरम्मत होना जरूरी : टूटी हुई पटरी के पास इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 3 बार एक्स लिखा गया है। पत्रिका ने जब इस संबंध में रेलवे से तकनीकी विभाग से जुड़े जानकारों से संपर्क किया तो यह बात सामने आई कि 3 बार एक्स लिखने के 3 दिनों के अंदर उक्त पटरी को मरम्मत करना अनिवार्य होता है।

पत्रिका की पड़ताल मेंं खंभा नंबर 588 के 21 और 23 के पास की रेल पटरी मे हल्की दरार देखने को मिली। जिसे विभाग ने भी चिन्हित किया है। पर वहां 3 बार एक्स की बजाए एक बार ही एक्स लिखा गया है।
तय की गई ट्रेनों की गति सीमा : बिलासपुर डिवीजन से जब ब्लॉक नहीं मिला तो स्थानीय स्तर पर एक पहल की गई। 588/17 नंबर खंभा से गुजरने के दौरान ट्रेनों की रफ्तार तय की गई है। टूटी रेल पटरी बनने तक वहां से गुजरने वाली ट्रेनें, 30 कि.मी प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरेंगी। यह कॉसन आर्डर मालवाहक ट्रेनों के साथ सवारी ट्रेनों के लिए भी लागू किया गया है।
उचित कार्रवाई की जाएगी : इस मामले की जानकारी मुझे आपसे मिल रही है, मैं संबंधित विभाग से संपर्क कर उचित कार्रवाई करूंगी।
रश्मि गौतम, सीनियर डीसीएम, बिलासपुर