
बिलासपुर . राज्य में विधानसभा का चौथा चुनाव तो अगले साल 2018 में होगा, लेकिन पत्रिका आपके लिए लेकर आया है आज ही अपने मत को जाहिर करने का मौका। तब अगले साल का इंतजार क्यों। हम जानना चाहते हैं, आपकी नजर में राज्य छत्तीसगढ़ की मंौजूदा सरकार की सेहत, कामकाज की मैदान से आ रही असली रपट। एक-एक यानी सभी 90 विधानसभा में कैसा काम कर रहे हैं मौजूदा विधायक, कितना सक्रिय रहे पिछली बार के हारे प्रत्याशी, उनकी पार्टी और समर्थक, कौन बेहतर है आपकी नजर में सीएम के लिए, आपका पड़ोसी या जानेमाने नेता। डॉ. रमन सिंह , भूपेश बघेल , सिंहदेव या अन्य कोई। हमें बताइए, पत्रिका जन-मतदान के जरिए। इतना आजाद अभिमत, जो आपके मन की बात कर सके जाहिर। पत्रिका जन-मतदान में भाग लेने के लिए आप 4 विकल्पों का सहारा ले सकते हैं। पहला, नीचे दिए गए वॉट्सएप नंबर पर अपने वोटिंग कार्ड (एपिक कार्ड) के फोटो के साथ नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर हमें भेज सकते हैं। बिना एपिक कार्ड या विधानसभा दर्शाने वाले किसी आई कार्ड के यह वोट मान्य नहीं होगा।
दूसरा, अखबार में प्रकाशित प्रश्नावली भरकर बताए गए पत्रिका जन-मतदान केंद्रों पर जाकर डिब्बे में डाल सकते हैं या पत्रिका के किसी प्रतिनिधि को दे सकते हैं। साथ ही आप इसे पत्रिका बिलासपुर को पोस्ट भी कर सकते हैं, बशर्ते यह हमें 18 दिसंबर तक मिल जाना चाहिए। तीसरा, हमारे प्रतिनिधि आपकी कॉलोनी में आपसे एक प्रश्नावली भरवाएंगे। इसके जरिए भी आप अपना मत दे सकते हैं। चौथा, पोस्टकार्ड पर पांचों प्रश्नों के उत्तर लिखकर, अपना नाम, विधानसभा का नाम लिखकर भी पोस्ट कर सकते हैं। पत्रिका जन-मतदान आज से शुरू होकर 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक वॉट्सएप के जरिए और रात 12 बजे तक पत्रिका जन-मतदान केंद्रों पर चलेगा। इसके अलावा पोस्ट करने वालों को 18 दिसंबर तक का समय रहेगा।
यहां डालो वोट : बिलासपुर में पत्रिका आफिस मंगल भवन, रतन लस्सी मंगला चौक, श्री बुक डिपो पुराना हाईकोर्ट रोड, देवभोग मिल्क पार्लर नेहरू चौक, रूपेश मेडिकल स्टोर अग्रेसन चौक, डॉ. मनोज चौकसे वैद्यशाला नूतन चौक, बृहस्पति बाजार हनुमान मंदिर के सामने, हाईकोर्ट बार रूम, तिफरा काली मंदिर के बाजू में, पुराना बस स्टैंड में आशा एसेसरीज।
मुंगेली में वैष्णव मिष्ठान भंडार पड़ाव चौक, मिश्रा मिष्ठान भंडार गोल बाजार, धन्नू टी स्टॉल दाऊपारा चौक।
सकरी में नगर पंचायत परिसर के समीप, बटालियन चौक व पोस्ट ऑफिस पर।
तखतपुर में रमेश पान तहसील चौक।
रतनपुर में आईसेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन महामाया चौक, यादव टेंट हाउस भीम चौक, जेपी जींस कॉर्नर हाईस्कूल के पास।
पत्रिका जन-मतदान
1. आपके विधायक का काम ठीक है?
हां --------------------------नहीं ------------------------
कुछ कह नहीं सकते ----------------------------
2. जो पिछली बार हारे थे, फिर चुनाव लड़े?
हां ------------------------नहीं ------------------------
3. विधायक के लिए आपकी पसंद कौन हैं? (नाम लिखें)
-----------------------------------
4. मुख्यमंत्री पद पर किसे देखना चाहते हैं?
डॉ. रमन सिंह भूपेश बघेल
टी. एस. सिंहदेव अजीत जोगी
सरोज पाण्डे बृजमोहन अग्रवाल
धरमलाल कौशिक अन्य...............
(जवाब के साथ अपना वोटर आईडी या विधानसभा दर्शाने वाले दस्तावेज का फोटो जरूर लगाएं)
Published on:
14 Dec 2017 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
