Crime News: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पदस्थ पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े ने आबकारी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख 5 हजार रुपए लिए। वायरल वीडियो में कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े नोटों की गड्डियां गिनते नजर आ रहा है।
पीड़ित जोगी नायक ने बताया कि 6 अक्टूबर को उसे हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में बुलाया, जहां कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल मौजूद थे। चारों पुलिसकर्मियों ने उसे डरा-धमकाकर गुंडा-बदमाश केस और 50 लीटर शराब जब्ती का झूठा मामला दर्ज करने की धमकी दी।
जोगी नायक के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने 2 लाख रुपए की मांग की थी। उसकी पत्नी कामिनी नायक ने जेवर और जमीन गिरवी रखकर 1 लाख 5 हजार रुपए जुटाए और कॉन्स्टेबल को दिए। इसी दौरान रिश्वत का वीडियो बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के साथ ही अब पीड़ित जोगी नायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को पत्र लिखकर आरक्षक गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।