26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब, कंपनी गार्डन व राजीव प्लाजा भाग लेंगे ब्यूटी कंपटीशन में, निगम ने भेजी सूची

Bilaspur News: आवासन एंव शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित सिटी ब्यूटी कंपटीशन के लिए नगर निगम ने शहर में किए गए सौंदर्यीकरण से संबंधित स्थलों की जानकारी भेजी है।

2 min read
Google source verification
Pond, Company Garden and Rajeev Plaza in beauty competition Bilaspur

तालाब, कंपनी गार्डन व राजीव प्लाजा भाग लेंगे ब्यूटी कंपटीशन में, निगम ने भेजी सूची

बिलासपुर। Chhattisgarh News: आवासन एंव शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित सिटी ब्यूटी कंपटीशन के लिए नगर निगम ने शहर में किए गए सौंदर्यीकरण से संबंधित स्थलों की जानकारी भेजी है। बंधवापारा तालाब को ब्यूटीफुल वाटर फ्रंट, कंपनी गार्डन को ग्रीन स्पेस, राजीव प्लाजा को ब्यूटीफुल मार्केट प्लेस के रूप में बताया है। स्पर्धा के तहत सर्वश्रेष्ठता के आधार पर शहर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निकायों को पुरष्कृत किया जाएगा।

ब्यूटीफुल वार्ड, वॉटर फांट, ग्रीन स्पेस, टूरिस्ट, हैरिटेज साइट और ब्यूटीफुल मार्केट -कमर्शियल प्लेस पर होगी प्रतियोगिता

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सिटी ब्यूटी कंपटीशन में नगरीय निकायों के लिए 5 अलग-अलग कार्यों को शामिल किया गया है। इसमें ब्यूटीफुल वार्ड को राज्य एवं शहर स्तरीय श्रेणी में शामिल किया गया है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की श्रेणी में ब्यूटीफुल वाटर फांट, ब्यूटीफुल ग्रीन स्पेस, ब्यूटीफुल टूरिस्ट साइट और ब्यूटीफुल मार्केट, कॅर्मशियल प्लेस को रखा गया है। इन श्रेणियों से संबंधित कार्यों की जानकारी आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने मांगी थी। नगर निगम ने 4 श्रेणियों में जानकारी भेजी है। ब्यूटीफुल टूरिस्ट साइट नहीं होने के कारण इस श्रेणी में इनाम के लिए कोई प्रविष्टि नगर निगम की ओर नहीं भेजी गई है।

यह भी पढ़े: शिकायतों का अंबार, रीडरों पर कार्रवाई का प्रावधान फिर भी अफसरों ने दी छूट

इन श्रेणियों में भेजी गई जानकारी

विषय - निर्माण

ब्यूटीफुल वार्ड - वार्ड नंबर 17-18-19
ब्यूटीफुल वाटर फांट - बंधवापारा तालाब
ब्यूटीफुल ग्रीन स्पेस - कंपनी गार्डन
ब्यूटीफुल मार्केट,कॅर्मशियल प्लेस - राजीव प्लाजा

यह भी पढ़े: पोड़ी उपरोड़ा में कुत्ते का आतंक, एक दिन में सात को किया जख्मी, लोग परेशान

समितियों को मिली रैंकिंग की जिम्मेदारी

पुरस्कार के लिए जिला और राज्य स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है। ब्यूटीफुल वार्ड के लिए जिला स्तर की समिति रैंकिंग तय कर समारोह आयोजित कर पुरस्कार देगी। साथ ही सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनुशंसा भेजी जाएगी। ब्यूटीफुल वाटर फांट, ब्यूटीफुल ग्रीन स्पेस और ब्यूटीफुल मार्केट, कॅर्मशियल प्लेस श्रेणी में राज्य स्तर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और राष्ट्रीय स्तर पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की समिति रैंकिंग तय करेगी।

इनाम मिलने की उम्मीद

सिटी ब्यूटी कंपटीशन के लिए अलग-अलग श्रेणियों में शहर में हुए विकास कार्यों की प्रविष्टियां भेजी गई हैं। गुणवत्तायुक्त और आकर्षक निर्माण कार्य होने के कारण इनाम मिलने की उम्मीद है। - कुणाल दुदावत, आयुक्त, नगर निगम

यह भी पढ़े: सड़क दुर्घटना में एक आरक्षक व एक प्रधान आरक्षक की पत्नी की दर्दनाक मौत