
Rahul Sahu who commits suicide in jail
बिलासपुर. Prisoner commits suicide: मुंगेली जिला जेल में पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल एवं जिला प्रशासन में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि युवक विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में बंद था। 18 अक्टूबर को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा दी। कोर्ट का फैसला (Court order) आने के बाद युवक व्यथित था। इसी दौरान गुरुवार की सुबह उसने बैरक खुलते ही सीढ़ी के नीचे चादर से फंदा बनाकर घातक कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी राहुल साहू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह विचाराधीन कैदी के रूप में मुंगेली जेल में बंद था, उसेे हाल ही में न्यायालय द्वारा दोषी करार दिया गया था और धारा 302 के तहत उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इस फैसले से व्यथित राहुल साहू ने गुरुवार की सुबह बैरक के खुलते ही सीढ़ी के नीचे चादर से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
राहुल को फांसी पर लटके जब अन्य कैदियों ने देखा तो उन्होंने जेल प्रहरी के माध्यम से जेल प्रबंधन को सूचना दी। फांसी लगाने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में हडक़ंप (Stired in jail) मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
18 अक्टूबर को कोर्ट ने सुनाया था फैसला
राहुल साहू ने अपनी पत्नी की हत्या (Wife murder) का आरोप था, जिस पर वह विचाराधीन कैदी के रूप में मुंगेली जेल में था। 18 अक्टूबर को न्यायालय ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास (Lifetime imprisonment) की सजा दी थी। यह फैसला सुनते ही वह व्यथित रहने लगा था। कोर्ट के फैसले के चंद घंटे बाद ही उसने ये कदम उठा लिया।
Published on:
20 Oct 2022 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
